कैंप लगाकर 98 दिव्यांग जनों का बना यूडीआइडी कार्ड
कैंप लगाकर 98 दिव्यांग जनों का बना यूडीआइडी कार्ड
बालूमाथ़ स्थानीय प्रखंड कार्यालय परिसर में शनिवार को दिव्यांगता शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में बालूमाथ, बारियातू तथा हेरहंज प्रखंड से कुल 98 दिव्यांग जनों ने आवेदन दिया. बालूमाथ के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रकाश बड़ाइक ने बताया कि सरकार द्वारा चलायी जा रही दिव्यांग जनों की योजनाओं को सही लाभुकों तक पहुंचाने को लेकर यूडीआइडी कार्ड बनाया जा रहा है. दिव्यांग जनों को परेशानी ना हो, इसलिए यह कैंप स्थानीय स्तर पर लगाया गया. जिन दिव्यांग जनों ने यहां आवेदन दिया, उसकी जांच कर उन्हें प्रमाण पत्र निर्गत किया गया. उन्होंने बताया कि उक्त यूडीआइडी कार्ड बन जाने से लोगों को डिजिटल पहचान पत्र मिल गया. भविष्य में विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के लाभ प्राप्त करने में दिव्यांग जनों को आसानी होगी. बीडीओ सोमा उरांव ने बताया कि यूडीआइडी कार्ड दिव्यांग जनों का डिजिटल प्रमाण पत्र है. शिविर में कुल 98 दिव्यांग जनों का कार्ड बनाया गया है. मौके पर डॉ श्रवण कुमार, डॉ पवन कुमार, डॉ अखिलेश्वर प्रसाद, अशोक कुमार रवि, बलराम कुमार, जितेंद्र सिंह, प्रवीण कुमार, संजय गंझू, संजय कुमार रवि, संदीप कुमार, सोनू कुमार समेत अन्य लोग मौजूद थे. रक्तदान शिविर 30 को
लातेहार. सद्गुरु सदाफल देव विहंगम योग संस्थान द्वारा आगामी 30 अक्तूबर को चंदवा के लुकूइया आश्रम में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है. उक्त जानकारी विहंगम योग संत समाज के समाज कल्याण प्रभारी केदार प्रसाद ने दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
