दो गुटों में हुई मारपीट मामले में दो अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज, दो गिरफ्तार
दो गुटों में हुई मारपीट मामले में दो अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज, दो गिरफ्तार
लातेहार. सदर थाना क्षेत्र के पांडेयपुरा में गत एक जनवरी को दो गुटों के बीच हुई मारपीट की घटना में सदर थाना में दो अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रथम पक्ष की ओर से आशीष उरांव ने लातेहार थाना कांड संख्या 2/26 दर्ज कराया है. इस कांड में उन्होंने तीन नामजद सहित कुल 06 अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया है. वहीं, दूसरे पक्ष की ओर से जितेंद्र प्रसाद ने लातेहार थाना कांड संख्या 03/26 दर्ज कराया है. इस मामले में उन्होंने 13 नामजद तथा आठ अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस ने कांड संख्या 3/26 में त्वरित कार्रवाई करते हुए दो नामजद आरोपी आशीष उरांव तथा नितेश उरांव (दोनों सालोहडीह) को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. मारपीट की घटना में गौतम प्रसाद को गंभीर चोट आयी थी. प्राथमिक इलाज के बाद उसे रांची रिम्स रेफर किया गया है. पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है. अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी जारी है. लातेहार को नशा मुक्त बनाने के लिए डालसा प्रतिबद्ध : पीडीजे
लातेहार. नालसा तथा झालसा के निर्देश पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष शेषनाथ सिंह के मार्गदर्शन में प्राधिकार द्वारा नशा मुक्त भारत अभियान की शुरुआत सोमवार को प्रभात फेरी से की जायेगी. यह अभियान पांच से शुरू होकर 12 जनवरी तक चलेगी. प्रभात फेरी सुबह नौ बजे जिला मुख्यालय के निर्धारित मार्गों से होकर निकाली जायेगी. इसमें न्यायिक पदाधिकारी, बार एसोसिएशन के सदस्य, पैनल अधिवक्ता, मध्यस्थकर्ता, लीगल ऐड डिफेंस काउंसिल के अधिवक्ता, पारा लीगल वालंटियर्स, व्यवहार न्यायालय के कर्मचारी सहित जिला प्रशासन के अधिकारी शामिल होंगे. कार्यकम के बारे में जानकारी देते हुए पीडीजे सह डालसा अध्यक्ष श्री सिंह ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य समाज में नशे के दुष्परिणामों के प्रति जागरूकता फैलाना तथा लोगों को नशे से दूर रहकर स्वस्थ एवं सकारात्मक जीवन अपनाने के लिए प्रेरित करना है. प्रभातफेरी के दौरान नशा छोड़ो, जीवन जोड़ो, नशा मुक्त युवा सशक्त भारत जैसे जागरूकता नारों के माध्यम से आमजन को संदेश दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
