पांच लाख का इनामी समेत दो उग्रवादियों ने किया आत्मसमर्पण
पांच लाख का इनामी समेत दो उग्रवादियों ने किया आत्मसमर्पण
लातेहार ़ बुधवार को जेजेएमपी के पांच लाख रुपये का इनामी सब जाेनल कमांडर ब्रजेश यादव उर्फ राकेश (विशुनपुर, गुमला) तथा एरिया कमांडर अवधेश लोहरा उर्फ रोहित लोहरा (हेरंहज, लातेहार) ने पलामू आइजी शैलेंद्र कुमार सिन्हा तथा पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया. पुलिस मुख्यालय में आयोजित एक समारोह में दोनों उग्रवादियों को पुलिस अधिकारियों ने गुलदस्ता देने के बाद शॉल ओढ़ाकर सम्मानित करने के बाद ब्रजेश यादव को पांच लाख रुपये का प्रतिकात्मक चेक सौंपा है. मौके पर आइजी श्री सिन्हा ने कहा कि लातेहार जिला विकास की ओर तेजी से अग्रसर है. दोनों उग्रवादियों ने सरकार की आत्मसमर्पण नीति नयी दिशा से प्रभावित होकर आत्मसमर्पण किया है. जिसका लाभ दोनों उग्रवादियों के परिजनों को मिलेगा. उन्होंने कहा कि लातेहार पुलिस वर्तमान चुनौतियों को छोड़ कर शांति और विकास की ओर निरंतर अग्रसर है. एसपी श्री गौरव ने जिले में नक्सलवाद और उग्रवाद पूरी तरह समाप्ति की ओर है. उन्होंने कहा कि जिले में जो नक्सली और उग्रवादी बच गये हैं या तो आत्मसमर्पण कर दें अन्यथा पुलिस की गोली खाने के लिए तैयार रहे. उन्होंने कहा कि जेजेएमपी के बचे हुए उग्रवादी सक्रिय नहीं हैं और जंगल में घूम रहे हैं. उन्होंने कहा कि दोनों उग्रवादी कई अपराध और मुठभेड़ में शामिल रहे हैं. सब जोनल कमांडर ब्रजेश यादव पर और अवधेश लोहरा पर कुल 15 मामले दर्ज है़ं ब्रजेश यादव के खिलाफ गुमला, लोहरदगा, पलामू और लातेहार जिले के विभिन्न थाना में कुल 10 मामले दर्ज हैं. जबकि अवधेश लोहरा के खिलाफ लातेहार जिले के विभिन्न थाना में कुल पांच मामले दर्ज हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
