खेल-खेल में दो मासूमों ने पी लिया कीटनाशक, हालत गंभीर

खेल-खेल में दो मासूमों ने पी लिया कीटनाशक, हालत गंभीर

By SHAILESH AMBASHTHA | October 23, 2025 9:48 PM

बारियातू़ गुरुवार की सुबह बारियातू थाना क्षेत्र के साल्वे पंचायत अंतर्गत बारिखाप गांव में खेल-खेल में दो मासूम बच्चों ने अनजाने में कीटनाशक दवा पी ली, जिससे उनकी हालत गंभीर हो गयी. दोनों रिश्ते में चचेरे भाई है़ं दोनों को पहले बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए रिम्स रेफर कर दिया गया. पीड़ित बच्चों की पहचान अनूप उरांव (6 वर्ष) पिता धनेश्वर उरांव और निलेश उरांव (5 वर्ष) पिता मुन्ना उरांव के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार दोनों भाई गांव में अपने दोस्तों के साथ खेल रहे थे. खेल के दौरान किसी बच्चे ने अपने घर से धान में छिड़काव के लिए रखी कीटनाशक दवा ला दी. इसी बीच दोनों मासूमों ने उसे गलती से पी लिया और अचेत होकर गिर पड़े. घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों ने तत्काल मुखिया राजीव भगत को सूचना दी. मुखिया ने तत्परता दिखाते हुए अपने निजी वाहन से दोनों अचेत बच्चों को बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. वहां चिकित्सक डॉ अशोक कुमार ने उनका प्राथमिक उपचार किया और स्थिति गंभीर देख उन्हें बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया. घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है