दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में दो घायल

बालूमाथ इलाके में बुधवार की शाम दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. दोनों को बेहतर उपचार के लिए रिम्स रेफर किया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 20, 2025 4:55 PM

बालूमाथ. बालूमाथ इलाके में बुधवार की शाम दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. दोनों को बेहतर उपचार के लिए रिम्स रेफर किया गया है. पहली घटना बालूमाथ-पांकी मुख्य पथ पर हाई स्कूल के समीप घटी. यहां अज्ञात वाहन ने पैदल सड़क पार कर रहे बालूमाथ के गाबिल कॉलोनी निवासी मो फिरोज (पिता-मो सेराज अंसारी) को जोरदार टक्कर मार दी. इससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. आनन-फानन में परिजनों व आसपास के लोगों ने उसे बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. वहां से उसे रिम्स रेफर कर दिया गया. दूसरी घटना बारियातू गांव के समीप घटी. यहां बाइक से गिरकर एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. जानकारी के अनुसार बारियातू के टोंटी निवासी शत्रुधन लोहरा (पिता-कौलेश्वर लोहरा) बाइक से बालूमाथ की ओर आ रहा था. इसी दौरान बारियातू के समीप बाइक से अनियंत्रित होकर वह गिर गया. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने उसे बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. प्राथमिक उपचार डॉ सुरेंद्र कुमार ने किया. बेहतर इलाज के लिए उसे भी रिम्स रेफर कर दिया गया था. परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गयी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है