मधुमक्खियों के हमले से दो बकरे की मौत, चार घायल
मधुमक्खियों के हमले से दो बकरे की मौत, चार घायल
बारियातू़ थाना क्षेत्र अंतर्गत डाढ़ा पंचायत के करमाही टोला में रविवार की सुबह मधुमक्खियों के हमले से दो बकरों की मौत हो गयी, जबकि चार गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना के संबंध में पीड़ित किसान लखन उरांव ने बताया कि सुबह अचानक मधुमक्खियों का एक झुंड आया और घर के बाहर बंधी बकरियों पर हमला कर दिया. बकरियों की चीख सुनकर जब हम बाहर निकले तो देखा कि मधुमक्खियां छह बकरियों पर पूरी तरह चिपकी हुई हैं. उन्होंने बताया कि जब तक बचाव का प्रयास किया, तब तक मधुमक्खियों ने दो बकरों को डंक मारकर मार डाला और चार बकरियां गंभीर रूप से घायल हो गयीं. उन्होंने कहा कि इस घटना से लगभग 25 हजार रुपये का आर्थिक नुकसान हुआ है. इन्हीं बकरियों पर मेरा परिवार आश्रित है. पीड़ित किसान ने संबंधित विभाग से मुआवजा उपलब्ध कराने की मांग की है. बच्चों ने स्वामी विवेकानंद पार्क का भ्रमण किया
लातेहार. सरस्वती विद्या मंदिर कक्षा चार के विद्यार्थियों ने रविवार को स्वामी विवेकानंद पार्क का भ्रमण किया. ममता त्रिपाठी, विवेक दास तथा राकेश सिन्हा के मार्गदर्शन में स्वामी विवेकानंद पार्क का शैक्षिक भ्रमण किया. भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों ने पार्क के विविध वनस्पतिक तत्वों का अवलोकन किया और मनोरंजक गतिविधियों में सहभागिता की तथा पार्क परिसर में स्थापित मूर्तियों से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी का संकलन किया. समस्त कार्यक्रम के दौरान आचार्यों ने सतत पर्यवेक्षण एवं शिक्षण-सहयोग प्रदान किया. इससे विद्यार्थियों के लिए यह भ्रमण ज्ञानवर्धक एवं समृद्धिदायक सिद्ध हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
