अचानक फटा ट्रक का टायर, बंद रेलवे क्राॅसिंग में आधे घंटे फंसी रही एंबुलेंस, घायल चाालक की मौत
अचानक फटा ट्रक का टायर, बंद रेलवे क्राॅसिंग में आधे घंटे फंसी रही एंबुलेंस, घायल चाालक की मौत
चंदवा़ एनएच-99 स्थित चंदवा थाना अंतर्गत भुसाड़ नदी के समीप शनिवार सुबह सड़क हादसे में एक चालक की मौत हो गयी. उसकी पहचान उमाशंकर सहाय पिता राजेश्वर प्रसाद (जलमंदिर गोनावा-गोंदापुर, नवादा-बिहार) के रूप में की गयी है. जानकारी के अनुसार चालक उमाशंकर सहाय एलपीजी गैस लदा ट्रक (यूपी25एफटी-6839) लेकर चंदवा से चतरा की ओर जा रहा था. इसी दौरान भुसाड़ नदी के समीप ट्रक के एक टायर में कुछ खराबी आ गयी. उसने वाहन रोका. टायर को खुद ही खोलकर पास की पंचर दुकान में ले जाने लगा. इसी दौरान अचानक टायर फट गया. टायर का एक हिस्सा चालक के सिर व चेहरे से टकराया. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखायी. 108 नंबर पर कॉल कर एंबुलेंस से घायल हो चंदवा सीएचसी भिजवाया. बंद रेलवे क्रासिंग में फंसी एंबुलेंस : घटना की सूचना के बाद एंबुलेंस सीएचसी से तत्काल निकल गयी थी. दुर्भाग्यवश टोरी रेलवे क्राॅसिंग पर फाटक बंद था. एक कोयला लदी मालगाड़ी गुजर रही थी. इसके चलते यहां एंबुलेंस फंस गया. करीब आधे घंटे एंबुलेंस फाटक पर ही फंसी रही. इस दौरान घायल घटनास्थल पर ही तड़पता रहा. फाटक खुलने के बाद एंबुलेंस वहां पहुंची. इसके बाद उमाशंकर चैतन्य, अंकित कुमार, छोटू कुमार समेत अन्य लोगों ने घायल को सीएचसी भेजवाया. अस्पताल में चिकित्सकों ने घायल को मृत घोषित कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
