बारिश के बाद ब्रह्मणी से रेंची गांव तक यातायात ठप, दर्जनों गांव का संपर्क कटा
बारिश के बाद ब्रह्मणी से रेंची गांव तक यातायात ठप, दर्जनों गांव का संपर्क कटा
चंदवा़ पिछले तीन दिनों से हो रही लगातार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. प्रखंड के कई गांव-टोले में मिट्टी के पथ और पुल-पुलिया बह गये हैं. कई घर के गिरने की भी सूचना है. ग्रामीणों को प्रखंड मुख्यालय तक पहुंचने में भारी परेशानी हो रही है. सबसे बुरी हालत एनएच-75 पर ब्रह्मणी गांव से रेंची गांव तक करीब 12 किमी सड़क की है, जो पूरी तरह ठप पड़ी है. इस सड़क का निर्माण कार्य डेढ़ वर्ष पूर्व शुरू हुआ था, लेकिन संवेदक ने पुरानी सड़क उखाड़कर अधूरा छोड़ दिया. हुचलू गांव के समीप पुल का काम भी अब तक अधूरा है. बारिश के बाद यह इलाका जलमग्न हो गया है और बारी व बनहरदी पंचायत के आधा दर्जन से अधिक गांव का संपर्क प्रखंड मुख्यालय से कट गया है. इससे करीब 25 हजार आबादी प्रभावित है. रेंची गांव के समाजसेवी मंटू कुमार ने बताया कि मुख्य मार्ग के जर्जर होने से लोग स्कूल और सासंग बाजार तक नहीं जा पा रहे हैं. बीमार पड़ने पर इलाज तक कराना मुश्किल हो गया है. हुचलू व छातासेमर गांव के पास आहार लबालब भर गया है जिससे सड़क पूरी तरह डूब चुकी है. लोग जान जोखिम में डालकर लंबा चक्कर लगाकर जरूरी काम निबटा रहे हैं. ब्रह्मणी से टोटा, बरवाडीह, हुचलु, छातासेमर, बारी, सुरली, डड़ैया, रेंची के लोग परेशान हैं. हुचलु, छातासेमर, रेंची सुरली, बनहरदी, डड़ैया समेत अन्य गांव-टोले के बच्चे व ग्रामीण स्कूल व सासंग बाजार नहीं जा पा रहे है.ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि उदासीन कार्यशैली के कारण सड़क निर्माण अधर में लटका है. उन्होंने उपायुक्त से जल्द समाधान की मांग की है. मांग करनेवालों में राजकुमार ठाकुर, मो नौशाद, संदीप उरांव, हरेंद्र उरांव, इसराफील अंसारी, सरिता देवी, गीता देवी, अस्मिता देवी समेत कई ग्रामीण शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
