ट्रैक्टर व कृषि उपकरणों का वितरण किया गया
ट्रैक्टर व कृषि उपकरणों का वितरण किया गया
लातेहार. जिला भूमि संरक्षण विभाग की ओर से महिला सशक्तिकरण और कृषि क्षेत्र को मजबूत करने के उद्देश्य से मंगलवार को दो महिला स्वयं सहायता समूहों के बीच ट्रैक्टर तथा कृषि उपकरणों का वितरण किया गया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला भूमि संरक्षण पदाधिकारी, पलामू मुकेश कुमार गगराई एवं लातेहार के भूमि संरक्षण पदाधिकारी विवेक मिश्रा उपस्थित थे. इस अवसर पर भूमि संरक्षण पदाधिकारी श्री मिश्रा ने बताया कि सरस्वती महिला स्वयं सहायता समूह, विशुनबांध (मनिका) तथा लक्ष्मी आजीविका स्वयं सहायता समूह, सेरक (चंदवा) को 50 प्रतिशत अनुदान पर ट्रैक्टर उपलब्ध कराया गया. साथ ही दोनों समूहों को दो रोटावेटर, दो कल्टीवेटर और दो केजविल 80 प्रतिशत अनुदान पर प्रदान किया गया. इन उपकरणों के वितरण से महिला समूहों को खेती-बाड़ी में आधुनिक तकनीक का लाभ मिलेगा और उनकी आय में वृद्धि होगी. मौके पर जिला कांग्रेस मीडिया प्रभारी पंकज तिवारी ने कहा कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार और कृषि विभाग लगातार महत्वपूर्ण पहल कर रहे हैं. ट्रैक्टर एवं कृषि उपकरणों के वितरण से महिला किसान समूहों को खेती में अधिक सुविधा मिलेगी. जिससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी. मौके पर शहादत हुसैन, टिंकू समेत कई लोग उपस्थित थे. करमा पर्व को लेकर बनहरदी में फुटबॉल टूर्नामेंट शुरू चंदवा़ प्रखंड के बनहरदी खेल मैदान में फुलवारी क्लब बनहरदी के बैनर तले करमा पर्व के मौके पर फुटबॉल टूर्नामेंट की शुरुआत मंगलवार को हुई. मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान इंद्रदेव उरांव, मुखिया रामेश्वर उरांव, पंसस मनोहर भगत, युवा समाजसेवी मंटू कुमार व गांव के पाहन व पुजेर ने संयुक्त रूप से खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करने के बाद फीता काटकर किया. पहला मुकाबला झरनापानी सालोडीह बनाम जामुनीखांड के बीच खेला गया. पेनल्टी शूट आउट में सालोडीह की टीम विजय रही. अतिथियों ने कहा कि फुलवारी क्लब प्रत्येक वर्ष इस प्रकार का आयोजन कर क्षेत्र के युवाओं की प्रतिभा को मंच प्रदान करने का काम कर रही है. युवा इसका फायदा उठाकर क्षेत्र का नाम रौशन करें. इसके पूर्व अतिथियों का सखी मंडल की दीदियों ने पारंपरिक रीति-रिवाज में स्वागत किया़ सांस्कृतिक कार्यक्रम की भी प्रस्तुति दी गयी. मौके पर समिति के अध्यक्ष विकास उरांव, सचिव भाडे उरांव, कोषाध्यक्ष रंजीत उरांव, समाजसेवी चंद्रदेव उरांव, महेश्वर उरांव, बनेश्वर उरांव, बनेश्वर यादव, राजकुमार ठाकुर, धीरेंद्र कुमार, हिरेंद्र उरांव समेत काफी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
