डिजिटल माध्यम से पर्यटकों को मिलेगा बेहतर मार्गदर्शन
डिजिटल माध्यम से पर्यटकों को मिलेगा बेहतर मार्गदर्शन
लातेहार ़ अरुणोदय गेस्ट हाउस नेतरहाट में पर्यटन, कला-संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग के सचिव सह अध्यक्ष नेतरहाट पर्यटन विकास प्राधिकार मनोज कुमार की अध्यक्षता में नेतरहाट पर्यटन विकास प्राधिकार की बैठक हुई. इसमें नेतरहाट को राज्य का प्रमुख पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित करने को लेकर कई विषयों पर चर्चा की गयी. जिसमें हेलिपैड से जंगल वारफेयर स्कूल तक सड़क मरम्मत एवं चौड़ीकरण करने, दुर्गा मंदिर से सनसेट प्वाइंट तथा बंदूआ टोली तक की सड़क मरम्मति कार्य, बंडुआ टोली में पार्किंग सुविधा के लिए सड़क सिंगल होने से जुड़ा निर्णय, कोयल व्यू प्वाइंट एवं अन्य पर्यटन स्थलों के पास पार्किंग की व्यवस्था, पठार बाजार एटीएम (एसबीआइ) के बगल में दाहिने पार्किंग की व्यवस्था, नेतरहाट पर्यटन प्राधिकरण कार्यालय एवं सभागार कक्ष का सौंदर्यीकरण, संग्रहालय का अधिष्ठापन, सड़क सुरक्षा के लिए सीसीटीवी-कम-एएनपीआर कैमरा लगाना समेत कई विषय शामिल हैं. बैठक में नेतरहाट पर्यटन को डिजिटल माध्यमों से और अधिक सशक्त एवं सुलभ बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल के रूप में वीसीट नेतरहाट की आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल का शुभारंभ सचिव, पर्यटन विभाग, झारखंड सरकार द्वारा किया गया. मौके पर सचिव ने कहा कि इस हैंडल के माध्यम से पर्यटकों को नेतरहाट से संबंधित विश्वसनीय जानकारी, नवीनतम अपडेट, पर्यटन स्थलों का विवरण, आवास, मार्गदर्शन एवं अन्य आवश्यक सुविधाओं की जानकारी उपलब्ध होगी. मौके पर संयुक्त सचिव मोईनउद्दीन खान, उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता, उप निदेशक पलामू व्याघ्र परियोजना उत्तरी प्रमंडल कुमार आशीष, उप निदेशक पलामू व्याघ्र परियोजना दक्षिणी प्रमंडल प्रजेश कांत जेना, उप विकास आयुक्त सैय्यद रियाज अहमद, अनुमंडल पदाधिकारी अजय कुमार रजक व बिपिन कुमार दुबे, डीआरडीए निदेशक प्रभात रंजन चौधरी, गोपनीय प्रभारी पदाधिकारी श्रेयांश, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ चंदन, जिला खेल सह पर्यटन पदाधिकारी अविनेश कुमार त्रिपाठी समेत कई अधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
