क्रिकेट प्रीमियर लीग पर टाइगर टीम का कब्जा

सामाजिक विकास संगठन, बेतला की ओर से आयोजित बेतला प्रीमियर लीग सीजन-08 के तहत क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल खेला गया.

By ANUJ SINGH | April 28, 2025 8:28 PM

बेतला. सामाजिक विकास संगठन, बेतला की ओर से आयोजित बेतला प्रीमियर लीग सीजन-08 के तहत क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल खेला गया. फाइनल मुकाबला बेतला टाइगर बनाम चिंयाकी क्रिकेट टीम के बीच हुआ. रोमांचक मुकाबले में बेतला टाइगर टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज कर खिताब पर कब्जा जमाया. प्रतियोगिता के आयोजन में कमेटी के अध्यक्ष गुलाम रजा, नजीर हुसैन, बहाउद्दीन अंसारी परवेज आलम सहित कई लोग सक्रिय रहे. ज्ञात हो कि कार्यक्रम का उदघाटन रेंजर उमेश दुबे ने किया था. समापन समारोह में बरवाडीह थाना प्रभारी राधेश्याम कुमार मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है