Latehar News: रांची के सिल्ली से रेस्क्यू कर लाये गये बाघ को पीटीआर में छोड़ा गया

Tiger Rescued from Silli Released in PTR: सिल्ली से रेस्क्यू किया गया बाघ पलामू टाइगर रिजर्व का ही है. यह बाघ वर्ष 2023 में पलामू टाइगर रिजर्व के पलामू किला इलाके में देखा गया था. वर्ष 2023 के बाद यह हजारीबाग, चतरा के बाद गुमला होते हुए बंगाल सीमा तक पुरुलिया में गया था. वापस लौटने के दौरान यह काफी दिनों तक खूंटी के इलाके में रहा. खूंटी के बाद पलामू टाइगर रिजर्व के रास्ते में आबादी के कारण यह सिल्ली की तरफ चला गया था. सिल्ली में यह एक किसान के घर में घुस गया था, जहां से उसे रेस्क्यू कर वापस पीटीआर में छोड़ दिया गया है.

By Mithilesh Jha | June 26, 2025 3:16 PM

Tiger Rescued from Silli Released in PTR| लातेहार, चंद्रप्रकाश सिंह: रांची के सिल्ली के मारदु गांव से रेस्क्यू किये गये बाघ को पलामू टाइगर रिजर्व (पीटीआर) में छोड़ दिया गया है. बुधवार देर रात बाघ को रांची से विशेष वाहन से पलामू टाइगर रिजर्व के इलाके में लाया गया. गुरुवार सुबह 7:00 बजे के करीब काफी मेहनत के बाद पलामू टाइगर रिजर्व इलाके में उसे छोड़ा गया. जिस इलाके में बाघ को छोड़ा गया है, सुरक्षा कारणों से उसका लोकेशन जारी नहीं किया जा रहा है. बाघ को लाये जाने से पहले पलामू टाइगर रिजर्व ने सारी तैयारी कर रखी थी.

सिल्ली के मारदु गांव से बाघ को किया गया रेस्क्यू

पलामू टाइगर रिजर्व के उपनिदेशक कुमार आशीष और प्रजेशकांत जेना के नेतृत्व में बाघ को जंगल में सुरक्षित तरीके से छोड़ दिया गया है. रांची के सिल्ली के मारदु गांव में पूरनचंद महतो के घर से बुधवार को वन विभाग की टीम ने बाघ का रेस्क्यू किया था. बाद में बिरसा मुंडा जू में डॉक्टरों की टीम ने बाघ के स्वास्थ्य की जांच की थी. इसके बाद उसे पलामू टाइगर रिजर्व लाया गया था.

पलामू टाइगर रिजर्व का ही है रेस्क्यू किया गया बाघ

सिल्ली से रेस्क्यू किया गया बाघ पलामू टाइगर रिजर्व का ही है. यह बाघ वर्ष 2023 में पलामू टाइगर रिजर्व के पलामू किला इलाके में देखा गया था. वर्ष 2023 के बाद यह हजारीबाग, चतरा के बाद गुमला होते हुए बंगाल सीमा तक पुरुलिया में गया था. वापस लौटने के दौरान यह काफी दिनों तक खूंटी के इलाके में रहा. खूंटी के बाद पलामू टाइगर रिजर्व के रास्ते में आबादी के कारण यह सिल्ली की तरफ चला गया था. सिल्ली में यह एक किसान के घर में घुस गया था, जहां से उसे रेस्क्यू कर वापस पीटीआर में छोड़ दिया गया है.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

झारखंड में सबसे अधिक भ्रमण करने वाला है यह बाघ

पीटीआर के डिप्टी डायरेक्टर ने बताया कि नर बाघ की उम्र 5 साल है. इसका वजन 200 किलोग्राम है. उन्होंने बताया कि यह बाघ झारखंड में सबसे अधिक भ्रमण करने वाला है. उन्होंने बताया कि पीटीआर के बाद यह चतरा, लावालौंग, गुमला, लोहरदगा, रांची और खूंटी का भ्रमण कर चुका है. बाघ ने किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया है. उन्होंने बताया कि बाघ की निगरानी वन कर्मियों द्वारा की जा रही है. बाघ पूरी तरह स्वस्थ्य है. मौके पर डॉ सुनील और डॉ जाफर, रेंजर उमेश कुमार दुबे, अजय टोप्पो, वनपाल संतोष कुमार सिंह, विपिन कुमार, पंकज पाठक, विवेक विशाल, चंदन कुमार, रामकुमार और कृपाल भगत उपस्थित थे.

इसे भी पढ़ें

LPG Gas Cylinder Price Today: आज 26 जून 2025 को आपको कितने में मिलेगा एलपीजी सिलेंडर, यहां चेक करें रेट

धमाके ही धमाके, हर पल लगता कि आज हम सब मारे जायेंगे, ईरान से लौटी जोया रिजवी ने बतायी दहशत की कहानी

सर गंगाराम अस्पताल पहुंचीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, दिशोम गुरु शिबू सोरेन के स्वास्थ्य की ली जानकारी