अवैध रूप से बालू की ढुलाई करते तीन ट्रैक्टर जब्त
अवैध खनन व परिवहन पर रोक को लेकर उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता व एसपी कुमार गौरव के निर्देश पर प्रशासन ने कार्रवाई की है.
चंदवा. अवैध खनन व परिवहन पर रोक को लेकर उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता व एसपी कुमार गौरव के निर्देश पर प्रशासन ने कार्रवाई की है. सोमवार की दोपहर पुलिस निरीक्षक रंधीर कुमार के नेतृत्व में प्रशासनिक टीम ने अभियान चलाते हुए चंदवा थाना क्षेत्र के सासंग केंदुवाही नदी से बालू लेकर आ रहे तीन ट्रैक्टर को कब्जे में ले लिया. इसे लेकर चंदवा थाना में कांड संख्या 65/25 के तहत तीन नामजद समेत एक दर्जन लोगों पर प्राथमिक दर्ज की गयी है. प्राथमिकी में ट्रैक्टर जेएच-19इ-9044, जेएच-19सी-7162 व जेएच-19सी-5202 के चालक व मालिक, जेसीबी के चालक व मालिक, भुसूर पंचायत मुखिया, सासंग पंचायत मुखिया व चंदवा के शुक्र बाजार निवासी राजेश प्रसाद पर मामला दर्ज किया गया है. इधर, कार्रवाई के बाद ट्रैक्टर मालिकों ने कहा कि शहरी क्षेत्र अंतर्गत आनेवाले चंदवा पूर्वी, पश्चिमी व अलौदिया पंचायत में बालू उठाव की कोई व्यवस्था नहीं है. ऐसे में वे दूसरे पंचायतों से बालू लाते हैं. सोमवार को जिस ट्रैक्टर को पुलिस ने पकड़ा, उसे भुसूर पंचायत के बालू घाट से उठाव कर लाया जा रहा था. वैध चालान भी चालक के पास था, इसके बाद भी कार्रवाई की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
