दो अलग-अलग सड़क दुर्घटना में तीन घायल, दो रिम्स रेफर

दो अलग-अलग सड़क दुर्घटना में तीन घायल, दो रिम्स रेफर

By SHAILESH AMBASHTHA | October 21, 2025 9:20 PM

बालूमाथ़ बालूमाथ और बारियातू थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटना में तीन लोग घायल हो गये. इसमें दो लोग रिम्स रेफर किये गये हैं. पहली घटना रांची-चतरा मुख्य पथ पर बालूमाथ थाना अंतर्गत ओवर ब्रीज के समीप हुई. मकइयांटांड़ निवासी मो नजीर पिता मो आलम अपने घर से बाइक से बालूमाथ आ रहा था. इसी दौरान विपरीत दिशा से जा रहे एक अल्टो कार ने उसकी बाइक में धक्का मार दिया. इससे मो नजीर घायल हो गया. आसपास के लोग तत्काल उसे बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गये. यहां चिकित्सक डॉ सुरेंद्र कुमार ने उसका प्राथमिक उपचार किया. दूसरी घटना बारियातू थाना क्षेत्र के बारिखाप गांव के समीप हुई. फूलसु गांव निवासी मो जाहिद पिता स्व मनोवर व मो दिलनवाज पिता मोती रहमान बाइक से फुलसू गांव से अपने घर से बालूमाथ जा रहे थे. इसी दौरान उक्त स्थान पर अनियंत्रित हाइवा ने बाइक में जोरदार धक्का मार दिया. इससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना के बाद ग्रामीणों ने दोनों घायलों को बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. यहां चिकित्सक डॉ अशोक कुमार ने दोनों का प्राथमिक उपचार किया. दोनों की स्थिति को देखकर डॉ अशोक कुमार ने इन्हें बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है