तीन वन तस्कर को गिरफ्तार कर भेजा जेल
तीन वन तस्कर को गिरफ्तार कर भेजा जेल
गारू. पलामू व्याघ्र परियोजना के उप निदेशक के निर्देश पर गारू पश्चिमी वन क्षेत्र पदाधिकारी उमेश कुमार दुबे के नेतृत्व में बहेराखाड़ से तीन वन तस्करों को रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया. इनके पास से एक बाइक, लकड़ी काटने की मशीन, कुल्हाड़ी, टॉर्च तथा छह बीजा का बोटा बरामद किया गया. तीनों अपराधियों को गिरफ्तार कर लातेहार जेल भेज दिया गया. इस संबंध मे रेंजर श्री दुबे ने बताया कि उप निदेशक के गुप्त सूचना पर वन कर्मियों की गठित टीम ने पश्चिमी वन क्षेत्र के बहेरा खाड़ में छापामारी की. इस दौरान तीन तस्कर उदय सिंह, पिता सकलदीप सिंह राजहारा गांव पलामू, बाबूलाल सिंह पिता दरगाही सिंह धावाडीह गांव सतबरवा तथा सीकेश कुमार सिंह पिता श्रीबच्चन सिंह रजडेरवा सभी पलामू जिला को गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया कि उक्त अपराधियों द्वारा वन क्षेत्र से लकड़ी काट कर तस्करी करने की लगातार सूचना मिल रही थी. उन्होंने वन तस्करी करने वालों को दूसरे काम करने की चेतावनी देते हुए कहा कि पकड़े जाने पर वन अधिनियम के तहत कानूनी कार्रवाई की जायेगी. मां वनशक्ति दुर्गा पूजा समिति की बैठक, सरदार सिंह बने अध्यक्ष
चंदवा़ रूद गांव स्थित मां वनशक्ति दुर्गा पूजा समिति की बैठक मंदिर परिसर में हुई. इसकी अध्यक्षता विकास कुमार ने की. संचालन राजेश प्रसाद कर रहे थे. बैठक में सर्वसम्मति से धूमधाम से दुर्गा पूजा संपन्न कराने पर चर्चा की गयी. बैठक में मंदिर परिसर की साफ-सफाई, पंडाल निर्माण, प्रतिमा निर्माण, विद्युत साज-सज्जा समेत अन्य मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गयी. बैठक में दुर्गा पूजा समिति का पुनर्गठन किया गया. इसमें अध्यक्ष सरदार सिंह, उपाध्यक्ष विकास कुमार, सचिव उपेंद्रनाथ सिंह, उपसचिव राजेश प्रसाद, कोषाध्यक्ष प्रेमलाल सिंह, उपकोषाध्यक्ष अरंण कुमार गुप्ता बनाये गये. इसके अलावे कार्यकारिणी समिति में प्रदीप सिंह, सुजीत साहू, नकुल गंझू, अनिल भुइयां, सुभाष कुमार साहू, नीरज साव, संदीप कुमार गुप्ता, दिलीप गुप्ता, मुनेश्वर सिंह, सहदेव, रोहित गुप्ता व सोनू गुप्ता को शामिल किया गया है. बैठक में सभी लोगों के बीच कार्य का बंटवारा किया गया. मौके पर कई श्रद्धालु व समिति के लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
