लाभुकों की बिना जानकारी बैंक खातों से निकाले गये हजारों रुपये

लाभुकों की बिना जानकारी बैंक खातों से निकाले गये हजारों रुपये

By SHAILESH AMBASHTHA | December 9, 2025 10:21 PM

लातेहार ़ बिचौलियों, पंचायत प्रतिनिधियों और प्रखंड कर्मियों की मिलीभगत से कई अबुआ आवास लाभुकों की मजदूरी राशि फर्जी तरीके से निकाले जाने का मामला सामने आया है. घटना सदर प्रखंड के बारियातू जागीर और बारियातू खालसा गांव की है. मंगलवार को दर्जनों लाभुकों ने ज्ञापन देकर इसकी शिकायत उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता से की. ग्रामीणों ने बताया कि शीशी पंचायत के कई लाभुकों के खातों से बिना जानकारी मजदूरी की राशि की निकासी कर ली गयी है. राशि किसने निकाली, यह बताने में लाभुक असमर्थ हैं, लेकिन उन्होंने रोजगार सेवक प्रिया कुमारी, पंचायत सेवक संतोष कुजूर, मुखिया विजय उरांव, वार्ड सदस्यों आशीष सिंह और इंद्रावती देवी, तथा स्वयंसेवक अभिमन्यु सिंह और अमित कुमार पर सीधे आरोप लगाये हैं. ग्रामीणों का कहना है कि इन लोगों ने बिचौलियों के साथ मिलकर आवास मजदूरी की राशि निकाल ली. लाभुकों ने बताया कि इस तरह राशि निकाले जाने के कारण वे अब आवास का निर्माण पूरा नहीं कर पायेंगे और सरकार की महत्वाकांक्षी योजना से वंचित हो जायेंगे. राबिया बीबी, ललिता देवी, अंकित कुमार सिंह, श्रीराम सिंह समेत कई ग्रामीणों ने बताया कि अनीता देवी के खाते से 18612, ललिता देवी से 23688, संजू देवी से 21432, सीमा कुंवर से 22278, चंपा देवी से 13536, अनीता देवी से 20304, राजमा देवी से 16920, मूला कुंवर से 11844, रुदा देवी से 16920 रुपये और सुनीता देवी के खाते से भी अवैध निकासी की गयी है. जांच कर उचित कार्रवाई की जायेगी : इस संबंध में बीडीओ मनोज कुमार ने कहा कि मामला संज्ञान में है. जांच कर उचित कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है