एक ही रात तीन घरों में घुसे चोर, दो घरों में की चोरी

एक ही रात तीन घरों में घुसे चोर, दो घरों में की चोरी

By SHAILESH AMBASHTHA | August 24, 2025 9:30 PM

लातेहार. सदर थाना क्षेत्र के बाजकुम गांव में शनिवार की रात तीन घरों में चाेरी की घटना घटी. जानकारी के अनुसार चोरों ने विनोद यादव, शोभन उरांव तथा विनय प्रसाद के घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया है. चोरों ने विनाेद यादव के घर का दरवाजा खोलकर रात एक बजे घुस गये और अलमारी में रखे 50 हजार रुपये तथा जेवर की चोरी कर ली. विनोद दूसरे कमरे में सो रहा था. उसे सुबह चोरी की घटना की जानकारी हुई. वहीं, चोरों ने शोभन उरांव के घर के ग्रिल का ताला तोड़कर रात दो बजे घर में प्रवेश कर गये. जिस कमरे में लोग सो रहे थे. उसे बाहर से चोरों ने बंद कर दिया. घर में रखे पैसे, सोना-चांदी के जेवर की चोरी कर ली. इसके बाद चोरों ने विनय प्रसाद के घर में भी चोरी का प्रयास किया. घर के सामने के दरवाजा से चोर घुस गये और अलमारी तोड़ने लगे. तेज आवाज सुनकर विनय प्रसाद जग गये और शोर करने लगे. जिससे चोर बिना चाेरी किये ही भाग गये. घटना की जानकारी सदर थाना को मिलते ही घटना स्थल पहुंच चोरी की घटना की जानकारी ली. इस संबंध में भुक्तभोगियों ने सदर थाना में आवेदन दिया है. एक ही रात में तीन घरों में चोरी की घटना से बाजकुम गांव निवासी काफी भयभीत हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है