पंचायत में उच्च शिक्षा की व्यवस्था नहीं, उउवि फुलसू को प्लस टू का दर्जा देने की मांग

पंचायत में उच्च शिक्षा की व्यवस्था नहीं, उउवि फुलसू को प्लस टू का दर्जा देने की मांग

By SHAILESH AMBASHTHA | January 7, 2026 10:24 PM

बारियातू़ प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित उच्च विद्यालय फुलसू को प्लस टू उच्च विद्यालय में बदलने की मांग स्थानीय पंचायत प्रतिनिधि व ग्रामीणों ने की है. बुधवार को फुलसू पंचायत के कई प्रतिनिधि, अभिभावक और ग्रामीण विद्यालय परिसर में जमा हुए. एकजुट होकर शिक्षा विभाग के अधिकारियों से विद्यालय को प्लस टू स्तर तक प्रोन्नत करने की मांग रखी. प्लस टू के लिए सभी आवश्यक अर्हता पूरी करता है विद्यालय : फुलसू पंचायत की पंसस सह उप प्रमुख निशा शाहदेव ने कहा कि उक्त विद्यालय प्लस टू के लिए सभी आवश्यक अर्हता पूरी करता है. इस संबंध में पूर्व में भी विभाग के जिला कार्यालय को अवगत कराया जा चुका है. कहा कि उउवि फुलसू के अलावे बालूभांग, लाटू, डाकादीरी, हेरनहोप्पा, इंदुजा, जावाबार, हिसरी, करमा, मतकोमा व हेरहंज प्रखंड के सलैया पंचायत अंतर्गत आने वाले कई गांव से हर वर्ष काफी संख्या में छात्र-छात्राएं मैट्रिक की परीक्षा उत्तीर्ण करते हैं, पर इंटर में नामांकन की सुविधा नहीं होने से कई छात्र-छात्राओं की पढ़ाई छूट जाती है. मुखिया तेतरी देवी, पूर्व मुखिया अर्जुन उरांव, विद्यालय अध्यक्ष सोनी देवी, मो अय्युब, रामेश्वर प्रजापति, दिनेश कुमार, रमेश पासवान, आशीष गुप्ता, राजा कुमार, विजय सिंह, बिशुनदेव कुमार, अर्जुन प्रसाद समेत अन्य ने कहा कि फुलसू विद्यालय के प्लस टू बनने से आर्थिक रूप से कमजोर व सुदूरवर्ती आदिवासी बहुल क्षेत्र के बच्चों को गांव में ही इंटर तक की पढ़ाई करने का अवसर मिलेगा. वर्तमान में संसाधनों व आर्थिक कठिनाइयों के कारण मैट्रिक के बाद कई छात्र-छात्राएं पढ़ाई छोड़ने को मजबूर हो जाते हैं. यह विद्यालय काफी पुराना है. आसपास के कई गांवों के विद्यार्थियों को इसका लाभ मिलेगा. ग्रामीणों व प्रतिनिधियों ने शिक्षा विभाग के अधिकारी से उक्त स्कूल का निरीक्षण कर जल्द से जल्द प्लस टू उच्च विद्यालय का दर्जा दिलाने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है