अपराधियों ने घर में घुस महिला के गले से छीना सोने का चेन, फरार

अपराधियों ने घर में घुस महिला के गले से छीना सोने का चेन, फरार

By SHAILESH AMBASHTHA | January 8, 2026 9:18 PM

बालूमाथ़ प्रखंड सह अंचल कार्यालय से महज सौ कदम की दूरी पर स्थित एक घर से दिनदहाड़े दो अपराधी ने महिला के गले से सोने का चेन छिन कर फरार हो गये. जानकारी के अनुसार गुरुवार दोपहर लगभग 3:15 बजे ब्लॉक कॉलोनी निवासी ललन सिंह की पत्नी गीता देवी अपने घर में अकेली थी. इसी दौरान दो अपराधियों ने अपने आप को पाउडर बेचने वाला बताया. उसमें से एक अपराधी घर के अंदर घुसा और महिला को अकेले पाकर उनके गले में 15 ग्राम सोने का चेन (कीमत लगभग दो लाख रुपये) छीनकर फरार हो गया. गीता देवी ने बताया कि अपराधी पल्सर मोटरसाइकिल पर सवार होकर आये थे. घटना की सूचना पाकर बालूमाथ पुलिस मौके पर पहुंची, घटना की जानकारी ली. पूरी घटना घर के सीसीटीवी में कैद हो गयी है. दिनदहाड़े इस तरह की घटना से आसपास के लोगों में दहशत का माहौल व्याप्त है. ज्ञात हो की घटनास्थल के समीप ही बालूमाथ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी का कार्यालय है. सरस्वती विद्या मंदिर में अभिभावक गोष्ठी आयोजित

लातेहार. जिला मुख्यालय के धर्मपुर पथ में अवस्थित सरस्वती विद्या मंदिर में गुरुवार को शिशु वाटिका के कक्षा अरुण से द्वितीय तक के छात्र- छात्राओं के अभिभावकों की एक गोष्ठी हुई. इसका शुभारंभ सरस्वती वंदना के साथ हुआ. गोष्ठी का शुभारंभ प्रधानाचार्य उत्तम कुमार मुखर्जी, अभिभावक पूजा देवी, काजल देवी, पिंकी कुमारी तथा विदवंती देवी ने संयुक्त रूप दीप प्रज्वलित कर किया. गोष्ठी का संचालन शिल्पा कुमारी व परिचय पूनम द्वारा किया गया. इस गोष्ठी की भूमिका तथा शिशु वाटिका के 12 व्यवस्थाओं की जानकारी शिशु वाटिका सह प्रांत प्रमुख गीता देवी ने रखा. गोष्ठी में अभिभावकों की ओर से बहुत से सुझाव दिये गये तथा विद्यालय प्रबंधन की प्रशंसा की गयी. प्रधानाचार्य श्री मुखर्जी ने विद्यालय के प्रत्येक गतिविधि, अग्निहोत्र, सुवर्णप्रशन तथा नवीन नामांकन आदि की जानकारी अभिभावकों को दी. गोष्ठी में धन्यवाद ज्ञापन नीलम ने किया. गोष्ठि में नीलम कुमारी, रूबी, लाल बहादुर, दीपक दास, दीपक शर्मा समेत सभी कर्मचारियों काे महत्वपूर्ण योगदान रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है