फरार एनडीपीएस अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा जेल
फरार एनडीपीएस अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा जेल
बारियातू़ स्थानीय पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत बड़ी कार्रवाई की है. फरार चल रहे दो अभियुक्तों को गुरुवार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. गिरफ्तार दोनों अभियुक्त बालूभांग पंचायत अंतर्गत डाकादीरी गांव के रहने वाले हैं. थाना प्रभारी रंजन पासवान ने बताया कि पुलिस अधीक्षक लातेहार कुमार गौरव को गुप्त सूचना मिली थी कि थाना कांड संख्या 10/25 के फरार आरोपी सूरजदेव गंझू और खुशी गंझू अपने घर पर ही रह रहे हैं. सूचना के आधार पर थाना प्रभारी के नेतृत्व में एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया और डाकादीरी गांव में छापेमारी की गयी. छापेमारी के दौरान पुलिस ने सूरजदेव गंझू उर्फ सूर्यदेव गंझू पिता बाल्की गंझू तथा खुशी गंझू पिता बिला गंझू (दोनों ग्राम डाकादीरी, बारियातू) को विधिवत गिरफ्तार किया. गिरफ्तारी के बाद आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए दोनों अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में लातेहार जेल भेज दिया गया. थाना प्रभारी ने आगे बताया कि उक्त दोनों अभियुक्त फरार चल रहे थे. थाना प्रभारी रंजन पासवान ने क्षेत्र के लोगों से अवैध पोस्ता की खेती एवं मादक पदार्थों से जुड़े किसी भी गैरकानूनी कार्य में शामिल न होने की अपील की. उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि नशीले पदार्थों के कारोबार व अवैध खेती में लिप्त लोगों के विरुद्ध पुलिस लगातार सख्त कार्रवाई करती रहेगी और किसी को भी बख्शा नहीं जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
