श्री शनि मंदिर का वार्षिकोत्सव आज से

श्री शनि मंदिर का वार्षिकोत्सव आज से

By SHAILESH AMBASHTHA | January 8, 2026 9:17 PM

लातेहार. शहर के बाजारटांड़ में प्राचीन शिव मंदिर परिसर में अवस्थित श्री शिव शनि देव मंदिर के छठे वार्षिक उत्सव का कार्यक्रम नौ जनवरी को कलश यात्रा के साथ प्रारंभ होगा. इसकी जानकारी देते हुए मंदिर समिति के मुरली प्रसाद अग्रवाल एवं दीपक अग्रवाल उर्फ बिट्टू ने बताया कि नौ जनवरी की प्रातः आठ बजे से मंदिर परिसर से कलश यात्रा निकाली जायेगी. कलश यात्रा शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए औरंगा नदी तट पहुंचेगी. यहां वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच कलशों में नदी का पवित्र जल भरा जायेगा. इसके बाद कलश यात्रा मंदिर परिसर पहुंचेगी. यहां कलशों की स्थापना कर वेदी पूजन और शनिपाठ किया जायेगा. संध्या में आरती होगी. जबकि 10 जनवरी को प्रातः 10:00 बजे से पूजन, अभिषेक और रुद्राभिषेक और हवन किया जायेगा. जबकि अपराह्न 12:00 बजे से भंडारा का उद्घाटन किया जायेगा. मौके पर मुख्य यजमान के रूप में पंकज पांडेय सपत्नीक भाग लेंगे. श्री शिव शनि देव मंदिर समिति ने इन सभी कार्यक्रमों में भाग लेने एवं कार्यक्रम को सफल बनाने के अपील की है. गणतंत्र दिवस को लेकर बैठक आज लातेहार. जिला समाहरणालय में शुक्रवार को पूर्वाह्न 11.00 बजे गणतंत्र दिवस 2026 के सफल आयोजन को लेकर उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता की अध्यक्षता में बैठक होगी. उक्त बैठक में शहर के गणमान्य लोगों को आमंत्रित किया गया है. इसमें कार्यक्रमो की रूप-रेखा तय की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है