कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार्य नहीं : विवेक मिश्र

कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार्य नहीं : विवेक मिश्र

By SHAILESH AMBASHTHA | January 8, 2026 9:04 PM

लातेहार ़ भूमि संरक्षण पदाधिकारी विवेक मिश्र ने गुरुवार को जिले में जल संरक्षण योजनाओं के तहत सात तालाबों का स्थलीय निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने सदर प्रखंड अंतर्गत शीशी, नरेशगढ़, परसही सहित अन्य गांवों में बने एवं निर्माणाधीन तालाबों का जायजा लिया और योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की. निरीक्षण के क्रम में श्री मिश्र ने तालाबों की खुदाई, मेड़ निर्माण, जल संग्रहण क्षमता एवं कार्य की गुणवत्ता का बारीकी से अवलोकन किया. उन्होंने कहा कि विभागीय योजनाओं का उद्देश्य किसानों को सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराना और जल संरक्षण को बढ़ावा देना है. इसलिये कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार्य नहीं होगी. उन्होंने बताया कि कुछ स्थलों पर निर्माण कार्य में आंशिक कमियां पायी गयी है. जिन्हें शीघ्र दूर करने के लिए संबंधित समिति को निर्देश दिया गया है. भूमि संरक्षण पदाधिकारी ने समिति को समयबद्ध तरीके से कार्य पूर्ण करने एवं निर्धारित मानकों के अनुरूप गुणवत्ता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि तालाबों के निर्माण से क्षेत्र के किसानों को प्रत्यक्ष लाभ मिल रहा है. इससे खेती के लिए सिंचाई सुविधा सुलभ हो रही है, पशुपालन को भी बढ़ावा मिल रहा है और जलस्तर में सुधार देखने को मिल रहा है. उन्होंने यह भी कहा कि भविष्य में सभी योजनाओं का नियमित निरीक्षण किया जायेगा, ताकि कार्यों की पारदर्शिता बनी रहे और सरकार की मंशा के अनुरूप ग्रामीणों को इसका पूरा लाभ मिल सके. निरीक्षण के दौरान संबंधित कर्मी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है