रेल परिचालन में सुरक्षा के साथ कोई समझौता नहीं : दीपक कुमार
रेल परिचालन में सुरक्षा के साथ कोई समझौता नहीं : दीपक कुमार
बरवाडीह़ टोरी–विरोटोली रेलखंड पर रेल परिचालन को अधिक सुरक्षित और सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से संयुक्त सुरक्षा निरीक्षण किया गया. इस दौरान रेलवे के मुख्य संरक्षा अधिकारी दीपक कुमार ने बरवाडीह रेलवे स्टेशन पहुंचकर स्टेशन परिसर सहित रेल सुरक्षा से जुड़े विभिन्न पहलुओं का विस्तार से जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान मुख्य संरक्षा अधिकारी ने स्टेशन यार्ड, प्लेटफॉर्म और सिग्नलिंग व्यवस्था के साथ-साथ ट्रैक की सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की. उन्होंने एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन, क्रेन और अन्य आपातकालीन संसाधनों की कार्यक्षमता को भी परखा ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति में त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके. इसके अलावा, उन्होंने रनिंग रूम का दौरा कर वहां मौजूद गार्ड और लोको पायलटों से सीधा संवाद किया. उन्होंने कर्मचारियों को मिलने वाले भोजन की गुणवत्ता, साफ-सफाई, विश्राम की स्थिति और पेयजल जैसी मूलभूत सुविधाओं की जानकारी ली. सुविधाओं में कमी पाये जाने पर उन्होंने संबंधित अधिकारियों को तत्काल सुधार के निर्देश दिये. मुख्य संरक्षा अधिकारी ने स्पष्ट किया कि रेल परिचालन में सुरक्षा के साथ कोई समझौता नहीं किया जायेगा. उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों को सख्त निर्देश दिये कि सभी संरक्षा मानकों का कड़ाई से पालन करें और यात्रियों की सुरक्षा को अपनी सर्वोच्च प्राथमिकता में रखें. इस मौके पर एडीआरएम अमित कुमार, मुख्य अभियंता समेत रेलवे के कई वरिष्ठ अधिकारी और विभागीय कर्मचारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
