एक माह बाद भी चोरी मामले का नहीं हुआ उद्भेदन, परिजन परेशान
एक माह बाद भी चोरी मामले का नहीं हुआ उद्भेदन, परिजन परेशान
चंदवा़ प्रखंड में शहर से सटे टुढ़ामू गांव निवासी सह नगर ग्राम स्थित मां उग्रतारा मंदिर के पुजारी मयंक मिश्रा के घर हुई चोरी की घटना का खुलासा एक माह बीत जाने के बाद भी नहीं हो पाया है. बताते चले कि प्रखंड में चोरी की यह घटना चंदवा के इतिहास में सबसे बड़ी चोरी की घटना है. 22 नवंबर की रात अज्ञात चोरों ने उनके घर से करीब 40 लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवरात, 45 हजार रुपये नकद व कई जरूरी कागजात चुरा लिये थे. इस चोरी की घटना की चर्चा पूरे क्षेत्र में थी. घटना के बाद पुजारी मयंक मिश्रा ने चंदवा थाना में लिखित आवेदन देकर अज्ञात चोरों के खिलाफ कार्रवाई कर न्याय की गुहार लगायी थी. अब एक महीना से अधिक समय बीत जाने के बाद भी चोरी की घटना का उद्भेदन नहीं होने से परिजन परेशान हैं. उनमें असंतोष की भावना पनप रही है. परिजनों को चंदवा पुलिस ने भरोसा दिलाया था कि हर हाल में चोरी की घटना का उद्भेदन किया जायेगा. स्थानीय लोगों को भी पुलिस से काफी उम्मीद की थी. पुलिस प्रशासन के लिए भी यह चुनौती से कम नहीं है. परिजनों ने इस मामले मेंर पुलिस से संजीदगी से कार्य करने की अपील की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
