बुराई का अंत करने के लिए प्रभु यीशु ज्योति बनकर आये थे : फादर सिंदुरिया

बुराई का अंत करने के लिए प्रभु यीशु ज्योति बनकर आये थे : फादर सिंदुरिया

By SHAILESH AMBASHTHA | December 25, 2025 10:52 PM

चंदवा़ गुरुवार को पूरे प्रखंड में क्रिसमस का त्योहार धूमधाम के साथ मनाया गया. लोगों ने प्रभु यीशु के जन्म की बधाई दी. केक काटा. नाच-गाकर खुशियां मनायी. स्थानीय कैथोलिक आश्रम परिसर में 24 दिसंबर की मध्य रात्रि को प्रखंड के कई पंचायत से आये मसीही समुदाय के लोगों ने मुक्तिदाता का जन्मोत्सव मनाया. रात में भी प्रभु के जन्म के बाद फादर फबियानुस सिंदुरिया के नेतृत्व में मिस्सा पूजा अनुष्ठान किया गया. गुरुवार सुबह भी मिस्सा अनुष्ठान कराया गया. रात में फादर मारिया लुईस और फादर सेलेस्टीन डुंगडुंग ने साथ दिया. जन्म के बाद फादर फबियानुस सिंदुरिया ने कहा कि बुराई का अंत करने के लिए प्रभु यीशु ज्योति बनकर आये थे. हम सभी लोग बुराई, पाप, अहंकार छोड़कर प्रभु यीशु की संतान बनें. इससे पूर्व बुधवार की रात से ही विश्वासियों ने एक-दूसरे को क्रिसमस की बधाई दी. लोगों ने अपने-अपने घरों में भी चरनी और क्रिसमस ट्री सजाया था. युवा संघ कोयर दल द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. गुरुवार सुबह चर्च परिसर में यीशु के जन्म पर सारे मसीही समुदाय के लोग एकजुट हुए तथा प्रार्थना की और एक-दूसरे के संग खुशियां बांटी. सुबह में फादर मार्शल की अगुवाई में मिस्सा पूजा अनुष्ठान किया गया. इसमें काफी संख्या में मसीही शामिल हुए. कार्यक्रम को सफल बनाने में सुमन सुनील सोरेंग, कुलदीप लकड़ा, विनय खलखो, राजेश लकड़ा, फिलिप बागे, महेंद्र कुजूर, धवल कुजूर, अनूपा मिंज समेत युवा समिति के लोगों ने अहम योगदान दिया. दिनभर लोगों ने एक-दूसरे के घर जाकर क्रिसमस की बधाई दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है