शांति निकेतन पब्लिक स्कूल को सीआइएससीइ से मान्यता मिली

प्रखंड मुख्यालय में संचालित शांति निकेतन पब्लिक स्कूल को सीआइएससीइ (काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन) से मान्यता मिली है.

By Prabhat Khabar | May 15, 2024 8:13 PM

बरवाडीह. प्रखंड मुख्यालय में संचालित शांति निकेतन पब्लिक स्कूल को सीआइएससीइ (काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन) से मान्यता मिली है. यह जानकारी बुधवार को विद्यालय परिसर में आयोजित प्रेसवार्ता में विद्यालय के निदेशक डाॅ पवन कुमार, प्रबंधक सीमा गुप्ता व प्राचार्य एचएस स्वाधीन कुमार पाल ने दी. उन्होंने बताया कि विद्यालय प्रबंधन काफी समय से सीआइएससीइ बोर्ड से मान्यता के प्रयासरत रहा था. इसके पहले सीआइएससीइ के इंस्पेक्टर द हेरिटेज स्कूल कोलकाता के प्रिंसिपल सीमा सप्रू ने 27 व 28 मार्च तथा बोर्ड के इंस्पेक्टर प्रिंसिपल लोयोला स्कूल भुवनेश्वर के ए अमला डॉस द्वारा तीन व चार अप्रैल को विद्यालय का निरीक्षण किया था. विद्यालय में बच्चों के लिए अनुभवी शिक्षकों द्वारा पढ़ाई, साइंस लैब, कंप्यूटर लैब, लाइब्रेरी, बेहतर खेल मैदान, स्वास्थ्य सुविधाओं सहित सुरक्षा जैसे कई अहम बिंदुओं पर गहनता से जांच की गयी थी. जिससे संतुष्ट होकर विद्यालय को मान्यता दी गयी है. निदेशक डाॅ पवन में बताया कि शांति निकेतन पब्लिक स्कूल की स्थापना 2016 में हुई थी. शुरू से ही विद्यालय का उद्देश्य ग्रामीण व सुदूरवर्ती इलाके के बच्चों को कम खर्च पर अंग्रेजी माध्यम से बच्चों को शिक्षा दिलाना रहा है. विद्यालय प्रबंधन ने सीआइएससीइ से मान्यता मिलने पर बोर्ड के सदस्यों व अभिभावकों का आभार प्रकट किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version