पति ने पीट-पीटकर पत्नी को मार डाला

थाना क्षेत्र के ओरसा पंचायत के शीशाडीह गांव में शनिवार को एक महिला की पीट पीटकर हत्या कर देने का मामला सामने आया है. आरोप है कि जगदीश नगेसिया ने अपनी पत्नी सरिता नागेसिया की पीट-पीटकर हत्या कर दी.

By ANUJ SINGH | March 16, 2025 7:50 PM

महुआडांड़. थाना क्षेत्र के ओरसा पंचायत के शीशाडीह गांव में शनिवार को एक महिला की पीट पीटकर हत्या कर देने का मामला सामने आया है. आरोप है कि जगदीश नगेसिया ने अपनी पत्नी सरिता नागेसिया की पीट-पीटकर हत्या कर दी. जानकारी के अनुसार होली खेल कर जगदीश नगेसिया शराब के नशे में घर पहुंचा. घर पहुंचने पर उसकी पत्नी से कहासुनी हो गयी. इससे आक्रोशित होकर जगदीश ने पत्नी की पिटाई शुरू कर दी. बेरहमी से पिटाई के कारण पत्नी की मौत हो गयी. इसकी सूचना ग्रामीणों ने थाना को दी. सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लातेहार जेल भेज दिया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है