त्रिपुरा से श्रमिक का शव लाया गया चंदवा, पत्नी के लौटने के बाद होगी अंत्येष्टि

प्रखंड के डुमारो पंचायत अंतर्गत काली गांव निवासी श्रमिक सुट्टा लोहरा (पिता स्व. किशुन लोहरा) की मौत लक्ष्मीपुर, गांडा (ढलाई-त्रिपुरा) स्थित एक ईंट भट्टा में संदिग्ध परिस्थितियों में मंगलवार को हो गयी थी.

By VIKASH NATH | January 9, 2026 6:17 PM

प्रतिनिधि. चंदवा प्रखंड के डुमारो पंचायत अंतर्गत काली गांव निवासी श्रमिक सुट्टा लोहरा (पिता स्व. किशुन लोहरा) की मौत लक्ष्मीपुर, गांडा (ढलाई-त्रिपुरा) स्थित एक ईंट भट्टा में संदिग्ध परिस्थितियों में मंगलवार को हो गयी थी. मौत के वक्त उसकी पत्नी रीना देवी व पुत्र कृष्णा लोहरा वहीं थे. उसकी मौत के बाद परिजनों ने शव गांव तक लाने की गुहार लगायी थी. काली गांव के देवनारायण लोहरा, पचु लोहरा व सतीश चंद्र प्रसाद ने मामले की जानकारी पंचायत समिति सदस्य संगीता देवी व उनके पति समाजसेवी करण लोहरा को दी. उनकी पहल पर मामले की जानकारी उपप्रमुख अश्विनी मिश्रा व जेएमएम नेता सौरभ श्रीवास्तव को मिली. इनलोगों की मदद से मृतक के भाई सुलेंद्र लोहरा ने बीडीओ व लेबर सुपरिटेंडेट को आवेदन देकर शव गांव तक लाने की गुहार लगायी थी. उक्त लोगों की पहल से आखिरकार सुट्टा का शव हवाई मार्ग से गुरूवार की रात कोलकाता पहुंचा. शुक्रवार की सुबह सड़क मार्ग से एंबुलेंस की मदद से शव उसके घर तक पहुुंच पाया. शव के गांव पहुंचते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. बताते चलें कि सुट्टा करीब पांच माह पूर्व अपनी पत्नी व बच्चे के साथ काम करने त्रिपुरा गया था. पंसस पति करण लोहरा ने बताया कि उसकी पत्नी रेल मार्ग से आ रही है. उसके चंदवा पहुंचने के बाद गांव में ही विधि विधान से अंत्येष्टि की जायेगी. उन्होंने उक्त नेक कार्य में मदद करनेवाले सभी लोगों के प्रति आभार जताया है. ज्ञात हो कि मृतक के पांच पुत्र है. ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को मदद पहुंचाने की अपील की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है