मोपेड सिखने के दौरान गिरने से किशोरी घायल, रेफर

मोपेड सिखने के दौरान गिरने से किशोरी घायल, रेफर

By SHAILESH AMBASHTHA | October 22, 2025 9:17 PM

बालूमाथ़ बारियातू थाना अंतर्गत टोंटी गांव में मोपेड (लूना) चलाना सीखने के दौरान गिरने से एक किशोरी घायल हो गयी. जानकारी के अनुसार पूजा कुमारी पिता दिनेश्वर उरांव (ग्राम टोंटी, बारियातू) बुधवार को अपने घर के समीप मोपेड चलाना सीख रही थी. इसी क्रम में वह अनियंत्रित होकर गिर गयी ओर गंभीर रूप से घायल हो गयी. घटना के बाद परिजनों ने घायलावस्था में किशोरी को बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गये. यहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी स्थिति को गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया. चाय दुकान से नकदी समेत सामान की चोरी

लातेहार. सदर प्रखंड सह अंचल कार्यालय के समीप स्थित राकेश यादव के चाय दुकान में मंगलवार रात चोरों ने चोरी कर ली. चोरों ने दुकान का ताला तोड़कर पांच हजार रुपये नकद समेत कई जरूरी सामान की चोरी कर ली. घटना की जानकारी दुकानदार को सुबह दुकान खोलने पर हुई. इसके बाद उन्होंने तुरंत सदर थाना को इसकी सूचना दी. पीड़ित राकेश यादव ने बताया कि मंगलवार शाम दुकान बंद कर अपने घर चले गये थे. बुधवार की सुबह दुकान खोलने आये तो देखा का दुकान का ताला टूटा हुआ है. सूचना मिलने पर थाना प्रभारी रामाकांत गुप्ता के निर्देश पर पीसीआर वैन से पुलिस कर्मी आये और घटना की जानकारी ली. शहर में लगातार हो रही चोरी की घटना से स्थानीय लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है. शहर के लोगों ने पुलिस गश्ती बढ़ाने और सुरक्षा व्यवस्था में सुधार करने की मांग पुलिस अधीक्षक से की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है