टाना भगत स्मृति महोत्सव 30 को, समिति गठित

चंदवा-माल्हन-मैक्लुस्कीगंज (सीएमएम) पथ पर कारीटांड़ चौक के समीप स्थानीय लोगों की बैठक हुई. इसमें स्वतंत्रता सेनानी टाना भगत स्मृति महोत्सव सह मेला का धूमधाम से आयोजित करने पर सहमति बनी.

By ANUJ SINGH | March 20, 2025 8:33 PM

चंदवा. चंदवा-माल्हन-मैक्लुस्कीगंज (सीएमएम) पथ पर कारीटांड़ चौक के समीप स्थानीय लोगों की बैठक हुई. इसमें स्वतंत्रता सेनानी टाना भगत स्मृति महोत्सव सह मेला का धूमधाम से आयोजित करने पर सहमति बनी. बैठक की अध्यक्षता शिवशंकर टाना भगत ने की. संचालन शिक्षक मुखदेव गोप ने की. बैठक में सर्वसम्मति से 30 मार्च को नौ स्वतंत्रता सेनानी टाना भगत स्मृति महोत्सव सह मेला के सफल आयोजन पर सहमति बनी. इसके लिए संचालन समिति का पुर्नगठन किया गया. इसमें अध्यक्ष शिवशंकर टाना भगत, उपाध्यक्ष विद्यानंद सिंह, करण लोहरा, महासचिव मुखदेव गोप, सचिव सुरेश टाना भगत, कोषाध्यक्ष कृष्णा टाना भगत, संगठन सचिव कार्तिक टाना भगत, उप-सचिव तेतरा लोहरा को बनाया गया. संरक्षक मंडली में जिप सदस्य प्रतिमा देवी, पंसस संगीता देवी, मुखिया सुनीता खलखो के अलावे रंका टाना भगत, सुशील तिवारी, भोला टाना भगत, सोहराई टाना भगत समेत कई लोगों को शामिल किया गया. अन्य सदस्यों को भी कई जिम्मेदारी दी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है