पर्व में सभी की भावनाओं का ख्याल रखें

पर्व में सभी की भावनाओं का ख्याल रखें

By SHAILESH AMBASHTHA | September 2, 2025 10:31 PM

लातेहार. सदर थाना परिसर में मंगलवार को करमा व ईद मिलादुन्नबी को लेकर शांति समिति की बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता सीओ नंदकुमार राम ने की. उन्होंने कहा कि सभी पर्व आपसी भाईचारे और सौहार्द के साथ मनाये जाएं. पर्व के दौरान साइबर सेल द्वारा विशेष निगरानी रखी जायेगी और अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी. ईद जुलूस में लाउडस्पीकर की आवाज नियंत्रित रखने और करमा डाल विसर्जन केवल चिह्नित तालाब में करने का निर्देश दिया गया. थाना प्रभारी सुरेंद्र महतो ने कहा कि गहरे पानी से बचें और किसी भी समस्या की सूचना तुरंत प्रशासन को दें. लीड के साथ : बरवाडीह में करमा व ईद को लेकर शांति समिति की बैठक

बरवाडीह. थाना परिसर में मंगलवार को करमा व ईद मिलादुन्नबी को लेकर शांति समिति की बैठक हुई़ इसकी अध्यक्षता बीडीओ रेशमा रेखा मिंज ने की. बैठक में बेतला, पोखरी कला, कुटमू, खुरा व छेंछा से निकलने वाले जुलूस के मार्ग पर चर्चा की गई. बीडीओ ने स्पष्ट निर्देश दिया कि जुलूस में डीजे का प्रयोग प्रतिबंधित रहेगा और समय का पालन अनिवार्य होगा. सोशल मीडिया पर विशेष निगरानी रखी जायेगी. एसडीपीओ ने कहा कि पर्व शांतिपूर्ण माहौल में मनाने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह तैयार है और इसमें प्रखंडवासियों का सहयोग आवश्यक है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है