सदर अस्पताल में किया जा रहा है घटिया सामग्री का उपयोग, कार्रवाई की मांग
सदर अस्पताल में किया जा रहा है घटिया सामग्री का उपयोग, कार्रवाई की मांग
लातेहार ़ जिला मुख्यालय के सदर अस्पताल के चिकित्सकों और कर्मियों की कार्यप्रणाली से स्वास्थ्य विभाग एक बार फिर चर्चा में है. हड्डी टूटने व हड्डी रोग से संबंधित मरीज के इलाज में लापरवाही का मामला सामने आया है. जिला परिषद सदस्य विनोद उरांव ने अस्पताल प्रबंधन एवं स्वास्थ्य विभाग पर गंभीर आरोप लगाया है. श्री उरांव ने कहा कि उनकी पत्नी का दाहिना पैर टूट जाने के बाद उनका इलाज कराने के लिए सदर अस्पताल लेकर गये थे. अस्पताल में उनकी पत्नी का इलाज करते हुए डॉक्टर व कर्मियों ने प्लास्टर ऑफ पेरिस (पीओपी) लगाकर पक्का प्लास्टर किया. लेकिन दूसरे ही दिन खराब गुणवत्ता वाली पट्टी और घटिया पीओपी सामग्री के कारण प्लास्टर टूटने लगा. इससे नाराज श्री उरांव ने गुरुवार को सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ अखिलेश्वर प्रसाद से मुलाकात कर पूरी घटना की शिकायत की. उन्होंने कहा कि सदर अस्पताल में हड्डी रोगियों के इलाज में इस प्रकार की लापरवाही बेहद चिंताजनक है और यह स्वास्थ्य व्यवस्था की गुणवत्ता पर गंभीर सवाल खड़ा करता है. उन्होंने सदर अस्पताल में उपयोग हो रही चिकित्सा सामग्रियों की गुणवत्ता की जांच तथा घटिया सामग्री सप्लाई करने वाले सप्लायर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. दोषियों पर शीघ्र कार्रवाई की जायेगी : उपाधीक्षक डॉ अखिलेश्वर प्रसाद ने इस मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि यह गलती हुई है और संबंधित विभाग से रिपोर्ट मांगी जायेगी. उन्होंने आश्वासन दिया कि दोषियों पर शीघ्र कार्रवाई की जायेगी ताकि भविष्य में मरीजों को ऐसी परेशानी का सामना नहीं करना पड़े.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
