बाल विवाह रोकथाम पर विद्यार्थियों को जागरूक किया गया
बाल विवाह रोकथाम पर विद्यार्थियों को जागरूक किया गया
लातेहार. गारू प्रखंड के उत्क्रमित प्लस टू उच्च विद्यालय में मंगलवार को जिला समाज कल्याण पदाधिकारी अलका हेमब्रोम ने बाल विवाह रोकथाम और लिंग आधारित भेदभाव को समाप्त करने के उद्देश्य से कार्यशाला सह जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया. उन्होंने विद्यार्थियों को बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना की विस्तृत जानकारी दी और बच्चियों के जन्म पर एक पेड़ लगाने का संकल्प दिलाया. डीएसडब्ल्यूओ ने कहा कि सरकार बेटियों के जन्म से लेकर उनकी शिक्षा और विवाह तक आर्थिक सहायता प्रदान करती है, इसलिए बेटियों को बोझ नहीं समझना चाहिए. उन्होंने कहा कि लड़कियां भी हर क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकती हैं. कार्यक्रम में विभागीय योजनाओं के प्रसार के लिए नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया. स्कूली छात्राओं के बीच योजनाओं की जानकारी देने के लिए एक-एक डायरी भी वितरित की गयी. बाल विवाह, बाल श्रम, शोषण विरोधी प्रावधानों, कमजोर वर्गों के बच्चों की सुरक्षा, पुनर्वास और पुनर्स्थापन संबंधी आवश्यक जानकारी भी दी गयी. मौके पर सीओ दिनेश मिश्रा, शिक्षक और काफी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे. पैसे की मांग करने वाले अस्पताल कर्मी पर जांच कर कार्रवाई हो : प्रतुल शाहदेव
लातेहार. भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने एक्स पर मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री और उपायुक्त को टैग कर लातेहार सदर अस्पताल की बिगड़ी व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठाये हैं. उन्होंने घटना का वीडियो शेयर कर कहा कि अस्पताल में इलाज कराने आने वाले गरीब और असहाय मरीजों से दलालों तथा अस्पताल कर्मियों द्वारा मोटी उगाही की जा रही है. शाहदेव ने बताया कि सोमवार को होटवाग निवासी एक आदिवासी परिवार की बेटी रंजू कुमारी का ऑपरेशन किया गया. इसके बाद बायोप्सी जांच के नाम पर सात हजार रुपये की मांग की गयी. यह आरोप मरीज की मां रानी देवी ने लगाया है. आरोप के अनुसार पैसा नहीं देने पर ओटी असिस्टेंट दीपक कुमार ने बायोप्सी सैंपल की बोतल परिजनों को वापस कर दी. उन्होंने इसे आदिवासी मूलवासियों के प्रति घोर अन्याय बताते हुए राज्य सरकार और जिला प्रशासन से शामिल कर्मियों पर जांच कर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
