सांस्कृतिक विकास के साथ अपनी रीति-रिवाज से जुड़े रहें : विधायक

सांस्कृतिक विकास के साथ अपनी रीति-रिवाज से जुड़े रहें : विधायक

By SHAILESH AMBASHTHA | December 9, 2025 10:23 PM

चंदवा़ प्रखंड के सासंग पंचायत अंतर्गत सिकनी दामर स्थित सरना शक्ति खूंटा परिसर में मंगलवार को छह पड़हा आन, कीता, सोंस, सिकनी डामर व बरवाडीह द्वारा आदिवासी सामाजिक संस्कृतिक विकास संगठन का 12वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया. छह पड़हा पुजारी चमन पाहन के नेतृत्व में समिति के अध्यक्ष जागा उरांव, सचिव बाबूलाल उरांव, कोषाध्यक्ष महरंग उरांव, छह पड़हा राजा राजनाथ उरांव, दीवान नवाहिर, कृष्णा उरांव, जुगेश्वर उरांव, अतिथि व समाज के लोगों ने सरना शक्ति खुुटा स्थल पर विधिवत पूजा की. सामूहिक प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि विधायक प्रकाश राम, विशिष्ट अतिथि सरना अखड़ा चाला निदेशक बंदी उरांव, चंदवा पश्चिमी जिप सदस्य सरोज देवी भी मौजूद थे. जिनका छह पड़हा द्वारा पारंपरिक रीति-रिवाज में स्वागत किया गया. विधायक श्री राम ने आदिवासी समाज को संगठित कर समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर कर अपनी संस्कृति को बचाने का आह्वान किया. विकास के साथ अपनी संस्कृति से जुड़े रहने की बात समाज से कही. वहीं, छह पड़हा समिति के जागा उरांव, राजनाथ उरांव, नवाहिर उरांव व अन्य ने कहा कि वर्ष 2005 में इसी स्थान पर समाज को संगठित करने की मुहिम शुरू की गयी थी. वर्ष 2018 में यहां पर सरना धर्म शक्ति खूंटा स्थापना की नींव रखी गयी थी. सरना धर्म शक्ति खूंटा स्थापित करने का उद्देश्य आदिवासी समाज को एकता के सूत्र में जोड़ना था जो आज साकार होता दिख रहा है. आने वाले दिनों में सरना धर्म शक्ति खूंटा को और भव्य बनाया जायेगा. अन्य अतिथियों ने कहा कि आदिवासी सामाजिक सांस्कृतिक विकास संगठन समाज को संगठित करते हुए सशक्त बनाने का कार्य कर रही है. संगठन द्वारा सामाजिक एकजुटता एवं उत्थान के साथ समाज में व्याप्त कुरीतियां को दूर कर शिक्षा को बढ़ावा देने जोर दिया. कार्यक्रम के दौरान अपनी सफलता का परचम लहराते हुए नौकरी पाने वाले, समाज में बेहतर करने वाले लोगों को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में छह पड़हा आन, कीता, सेरक, चेटर, सिकनी व बरवाडीह के लोगों ने अहम योदगान दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है