राज्य सरकार बजट में हर वर्ग का रखे ख्याल

झारखंड सरकार की ओर से दो मार्च को बजट पेश किया जायेगा. बजट को लेकर प्रभात खबर की ओर से सभी वर्गों को जोड़ते हुए परिचर्चा का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | February 18, 2025 3:45 PM

बजट पर परिचर्चा: लातेहार.

झारखंड सरकार की ओर से दो मार्च को बजट पेश किया जायेगा. बजट को लेकर प्रभात खबर की ओर से सभी वर्गों को जोड़ते हुए परिचर्चा का आयोजन किया गया. इसी कड़ी में लातेहार चेंबर ऑफ कामर्स समेत अन्य व्यवसायियों ने बजट पर अपनी-अपनी राय रखी.

सुशील कुमार अग्रवाल:

चेंबर के अध्यक्ष सुशील कुमार अग्रवाल ने कहा कि झारखंड सरकार को सभी वर्गों को ध्यान में रखते हुए बजट बनाने की जरूरत है. राज्य सरकार राज्य के विकास को लेकर बजट तैयार करे, जिसमे किसी व्यक्ति के अधिकारों का हनन नहीं हो. उन्होंने कहा कि बजट से राज्य के विकास का खाखा तैयार करना है. जिसमें वित्तीय प्रबंधन जरूरी है.

गजेंद्र प्रसाद शौंडिक:

चेंबर के उपाध्यक्ष गजेंद्र प्रसाद शौंडिक ने कहा कि बजट में किसानों और व्यवसायियों के लिए अलग से प्रावधान करने की जरूरत है. किसान ही अपनी मेहनत से खाद्य पदार्थ की उपज करते हैं. राज्य की विकास में किसानों का अहम योगदान है. राज्य सरकार को किसानों के हितों को देखते हुए बजट तैयार करने की जरूरत है.

विशाल भास्कर:

चेंबर के विशाल भास्कर ने कहा कि बजट में राज्य सरकार प्रति व्यक्ति आय को बढ़ाने के लिए अलग से प्रावधान करने की जरूरत है. इससे निचले वर्ग के लोगो का जीवन स्तर ऊंचा हो सकता है. मजदूरों के लिए विशेष कार्य योजना तैयार हो, ताकि उन्हें आनेवाले भविष्य में काम के लिए दूसरे राज्यों मे पलायन नहीं करना पड़े.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है