तेज रफ्तार कार ने राहगीरों को मारा धक्का, ग्रामीणों ने कार को किया क्षतिग्रस्त

तेज रफ्तार कार ने राहगीरों को मारा धक्का, ग्रामीणों ने कार को किया क्षतिग्रस्त

By SHAILESH AMBASHTHA | August 27, 2025 10:27 PM

बारियातू़ थाना क्षेत्र अंतर्गत डाढ़ा-फुलसू पथ पर लोदमदाग गांव के समीप मंगलवार की रात स्थानीय ग्रामीणों ने एक कार को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया. इस दौरान कार चालक किसी प्रकार कार से कूदकर व भागकर अपनी जान बचाने में सफल रहा. जानकारी के अनुसार तेज रफ्तार एक कार (जेएच13डी-8713) लाटू गांव की ओर से बारियातू की ओर आ रही थी. इसी दौरान उक्त कार ने राह चल रहे तीन युवक अशोम उरांव, कमलेश गंझू व रंजय उरांव को जोरदार धक्का मार दिया. हादसे में अशोम उरांव (पिता जगमोहन उरांव) गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद चालक कार लेकर भागने लगा. यह देख स्थानीय ग्रामीणों ने बाइक से उसका पीछा शुरू किया. लोदमदाग गांव के समीप कार अनियंत्रित होकर गड्ढे में जा गिरी. चालक कार से निकलकर किसी प्रकार भाग गया. आक्रोशित ग्रामीणों ने कार को पत्थरों से मारकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया. लोग कार में आग लगाने का भी प्रयास करने लगे. इसी दौरान इसकी सूचना कुछ लोगों ने पुलिस को दी. तत्काल थाना प्रभारी रंजन पासवान, एएसआइ जितेंद्र कुमार, सुरेश सिंह व निर्मल मंडल सदल-बल घटनास्थल पर पहुंचे. स्थिति को नियंत्रित कर क्षतिग्रस्त वाहन को अपने कब्जे में लेकर थाना ले गये. पुलिस की माने तो समय पर पुलिस नहीं पहुंचती तो आक्रोशित ग्रामीण वाहन को आग के हवाले कर देते. उधर, घायल को प्राथमिक उपचार के बाद रिम्स रेफर कर दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है