सभी आवेदनों का भौतिक सत्यापन कर समस्याओं का समाधान जल्द करें

सभी आवेदनों का भौतिक सत्यापन कर समस्याओं का समाधान जल्द करें

By SHAILESH AMBASHTHA | August 26, 2025 10:07 PM

लातेहार ़ जिला समाहरणालय में मंगलवार को उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता की अध्यक्षता में साप्ताहिक जन शिकायत निवारण का आयोजन किया गया. जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों से आये लोगों ने अपनी-अपनी समस्याओं को उपायुक्त के समक्ष रखा. इस दौरान उपायुक्त ने सभी लोगों से एक–एक कर उनकी समस्याएं सुनीं और आश्वासन दिया कि उनकी सभी शिकायतों की जल्द से जल्द जांच कराते हुए शिकायतों का समाधान किया जायेगा. प्रखंड के सबानों गांव के जालिम पंचायत निवासी रामलीला उरांव ने उपायुक्त के समक्ष आवेदन देकर अबुआ आवास योजना के अंतर्गत आवास दिलाने की मांग की. उन्होंने अपने आवेदन में उल्लेख किया कि वे अत्यंत गरीब और असहाय हैं. परिवार में कोई रोजगार नहीं है तथा जीविकोपार्जन के कोई साधन उपलब्ध नहीं है. बरसात के दिनों में उनका घर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है. जिससे उनके परिवार को रहने में अत्यधिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. आवेदन को संज्ञान में लेते हुए उपायुक्त ने उप विकास आयुक्त को अग्रसारित कर नियम अनुसार करवाई करने का निर्देश दिया. जन शिकायत निवारण में मुख्य रूप से भूमि विवाद, जमीन अधिग्रहण, भूमि अभिलेख में त्रुटि, गलत नामांकन संबधित जुड़े आवेदन आये. जन शिकायत में सभी शिकायतकर्ता की समस्याएं को सुनने के बाद उपायुक्त ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निदेशित किया कि सभी आवेदनों का भौतिक सत्यापन करते हुए समस्याओं का समाधान जल्द से जल्द करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है