गुरू साल्वे टोला में लगा सोलर जलमीनार एक माह से खराब, पेयजल संकट गहराया

गुरू साल्वे टोला में लगा सोलर जलमीनार एक माह से खराब, पेयजल संकट गहराया

By SHAILESH AMBASHTHA | January 6, 2026 9:52 PM

बारियातू़ प्रखंड अंतर्गत साल्वे पंचायत के गुरू साल्वे टोला में पेयजल व स्वच्छता विभाग की पहल पर लगाया गया सोलर जलमीनार पिछले करीब एक माह से खराब पड़ा है. इससे स्थानीय ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. सोलर जलमीनार खराब रहने से यहां के लोगों को दूर-दराज खुले कुएं से पानी लाना पड़ रहा है. इससे ठंड के दिनों में लोग परेशान हो रहे हैं. समय के साथ-साथ श्रम की भी बर्बादी हो रही है. ग्रामीण मनीष उरांव, सुरेश उरांव, विजय उरांव, राजकुमार उरांव, रामनाथ उरांव, बालदेव उरांव, रामोतार उरांव, संदीप उरांव, रमेश उरांव, विनोद उरांव, रामो देवी, मुनिया देवी, सीता देवी, मीणा देवी, मंजू देवी, रजवा देवी, सरिता देवी समेत अन्य ने बताया कि करीब एक माह से यह जलमीनार खराब है. यहां गंभीर पेयजल समस्या हो रही है. खुले कुएं का पानी पीना हमारी मजबूरी हो गयी है. इसे लेकर कई बार मौखिक रूप से मुखिया को जानकारी दी गयी है. बावजूद समाधान नहीं हो पाया. इस संबंध में साल्वे पंचायत के मुखिया राजीव भगत ने कहा कि सोलर जलमीनार की खराबी की जानकारी ग्रामीणों ने दी है. विभाग को भी इसकी जानकारी कई बार दी गयी है, बावजूद अब तक विभाग की ओर से ठोस पहल नहीं किया जा रहा है. ग्रामीणों ने उपायुक्त से उक्त खराब पड़े सोलर जलमीनार को अविलंब दुरूस्त कर समस्या दूर करने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है