पेंशन योजनाओं के लिए होगा सामाजिक ऑडिट, सभी पंचायत में लगेगा शिविर
पेंशन योजनाओं के लिए होगा सामाजिक ऑडिट, सभी पंचायत में लगेगा शिविर
चंदवा़ प्रखंड में केंद्र प्रायोजित विभिन्न पेंशन योजनाओं जैसे इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, दिव्यांग पेंशन व राष्ट्रीय परिवार लाभ योजना में पारदर्शिता बढ़ाने को लेकर सामाजिक ऑडिट की प्रक्रिया होगी. इसके लिये सभी पंचायत में शिविर लगाये जायेंगे. इस संबंध में बीडीओ चंदन प्रसाद ने लातेहार जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग से प्राप्त निर्देश के आलोक में बताया कि पंचायतवार ऑडिट की तिथि जारी हो गयी है. यहां लाभुक सभा, पंचायत सभा व वॉर्ड सभा आयोजित करने का निर्देश दिया है. उन्होंने बताया कि यह ऑडिट पांच से 16 दिसंबर तक होंगे. सभी पंचायत में पंचायत सचिव, मुखिया, रोजगार सेवक, वार्ड सदस्य, जनप्रतिनिधि व प्रबंधन संस्था के प्रतिनिधि की मौजूदगी जरूरी है. इसके लिये व्यापक प्रचार-प्रसार, लाभुकों की उपस्थिति पर विशेष ध्यान देने की बात कही गयी है. ऑडिट के दौरान लाभुकों की सूची व सभी अभिलेखों का सत्यापन किया जायेगा. ऑडिट टीम प्रस्तुत विवरण को सभा में पढ़कर सुनायेगी. ग्रामीणों से प्राप्त तथ्यों के आधार पर रिपोर्ट तैयार होगी. उन्होंने स्पष्ट किया कि बगैर सत्यापन किसी भी दस्तावेज पर हस्ताक्षर नहीं किये जायेंगे. सामाजिक ऑडिट से संबंधित समन्वय के लिए डीआरपी प्रवीण कुमार कर्ण को अधिकृत किया गया है. सभी पंचायत प्रतिनिधियों से निर्धारित तिथि पर पूरी तैयारी के साथ उपस्थित होने की अपील की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
