श्री शनि देव मंदिर का छठा वार्षिकोत्सव भंडारा के साथ संपन्न
श्री शनि देव मंदिर का छठा वार्षिकोत्सव भंडारा के साथ संपन्न
लातेहार ़ शहर के बाजारटांड़ स्थित प्राचीन शिव मंदिर परिसर में संचालित श्री शनिदेव मंदिर के छठे वार्षिकोत्सव पर शनिवार को भव्य भंडारे का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री बैद्यनाथ राम ने दीप प्रज्वलित कर किया. मौके पर उन्होंने कहा कि धार्मिक आयोजनों से क्षेत्र में सुख-समृद्धि आती है और वातावरण में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. श्री राम ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से समाज में सौहार्दपूर्ण वातावरण निर्मित होता है और भाईचारे की भावना प्रबल होती है. उन्होंने आयोजन के लिए मंदिर समिति के सदस्यों की सराहना की. पीडीजे ने की क्षेत्र में सुख-शांति की कामना : क्षेत्र भ्रमण के दौरान प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश (पीडीजे) शेषनाथ सिंह भी बाजारटांड़ स्थित मंदिर पहुंचे. उन्होंने भगवान शंकर और श्री शनिदेव की पूजा-अर्चना कर शीश झुकाया और क्षेत्र में सुख-शांति की कामना की. इस अवसर पर उन्होंने वार्षिकोत्सव के उपलक्ष्य में प्रसाद भी ग्रहण किया. अनुष्ठान में जुटे श्रद्धालु : इससे पूर्व यज्ञाचार्य अनिल मिश्र के सानिध्य में विधि-विधान के साथ पूजन, रुद्राभिषेक और हवन संपन्न हुआ. अनुष्ठान में यजमान के रूप में पंकज पांडेय (बानपुर) अपनी धर्मपत्नी के साथ शामिल हुए. मौके पर ये थे मौजूद : मौके पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव शिवम चौरसिया, राजधनी प्रसाद यादव, मंदिर समिति के अध्यक्ष निर्मल कुमार महलका, रामनाथ अग्रवाल, मुरली प्रसाद अग्रवाल, चंद्रेश्वर सिंह, संतोष अग्रवाल, सुनील कुमार शौंडिक, दीपक अग्रवाल (बिट्टू), अनिल कुमार, दिेनेश महलका, निर्दोष प्रसाद, कृष्णा प्रसाद, नागेंद्र प्रसाद, सुभाष प्रसाद समेत कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
