श्री शिव शनि देव मंदिर का छठे वार्षिकोत्सव का कार्यक्रम शुरू

जिला मुख्यालय के बाजारटांड़ में अवस्थित प्राचीन शिव मंदिर परिसर में श्री शिव शनि देव मंदिर के छठे वार्षिकोत्सव का कार्यक्रम शुक्रवार को कलश यात्रा से प्रारंभ हो गया

By VIKASH NATH | January 9, 2026 6:15 PM

लातेहार. जिला मुख्यालय के बाजारटांड़ में अवस्थित प्राचीन शिव मंदिर परिसर में श्री शिव शनि देव मंदिर के छठे वार्षिकोत्सव का कार्यक्रम शुक्रवार को कलश यात्रा से प्रारंभ हो गया. कलश यात्रा पूर्वाह्न नौ बजे मंदिर परिसर से निकाली गयी. कलश यात्रा गाजे बाजे के साथ शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए चटनाही स्थित औरंगा नदी तट पहुंची. यहां वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच कलशों में जल भरा गया. मौके पर वेदिक मंत्रोच्चारण यज्ञाचार्य अनिल मिश्र ने किया. इस अवसर पर पंकज पांडेय सप्तनीक बतौर मुख्य यजमान मौजूद थे. कलश यात्रा इसके बाद मंदिर परिसर पहुंची. यहां कलशों की स्थापना कर वेदी पूजन व शनि पाठ प्रारंभ किया गया. कलश यात्रा में मंदिर समिति के रामनाथ अग्रवाल, मुरली प्रसाद अग्रवाल, कृष्णा प्रसाद, दीपक अग्रवाल (बिट्टू) , मानस सिन्हा, अनिल प्रसाद, मनोज दास शर्मा आदि मौजूद थे. श्री अग्रवाल ने बताया कि 10 जनवरी को प्रात: दस बजे से पूजन व अभिषेक, रुद्राभिषक व हवन किया जायेगा. इसक बाद अपराह्न 12 बजे भंडारा का आयोजन किया जायेगा. उन्होंने इन सभी कार्यक्रमों में सपरिवार भाग लेने एवं सहयोग कर अनुष्ठान को सफल बनाने की अपील की है. मंदिर के वार्षिकोत्सव को ले कर यहां उत्सव का माहौल देखा जा रहा है. कलश यात्रा में भी काफी संख्या में कुंवारी कन्या व महिलाओं ने कलशों का धारण किया. मंदिर के छठे वार्षिकोत्सव को लेकर मंदिर को आकर्षक तरीके से सजाया गया है. ध्वनि विस्तारक यंत्र से भक्ति गीत बजाये जा रहे है जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है