बारियातू में आयुष्मान आरोग्य मंदिर में दवा की कमी, मरीजों में नाराजगी
बारियातू में आयुष्मान आरोग्य मंदिर में दवा की कमी, मरीजों में नाराजगी
बारियातू. प्रखंड के साल्वे पंचायत अंतर्गत बारिखाप स्थित आयुष्मान आरोग्य मंदिर (प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र) में बुधवार को मरीजों को दवा नहीं मिलने पर नाराजगी देखी गयी. मुखिया राजीव भगत ने प्रभात खबर को बताया कि प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों से कई मरीज इलाज के लिए पहुंचे थे. मरीजों का इलाज यहां तैनात चिकित्सकों ने किया और दवा लिखी, लेकिन फार्मासिस्ट ने केवल दो दवाइयां उपलब्ध करायी और बाकी दवाएं बाहर से लेने की बात कही. मुखिया ने कहा कि लातेहार उपायुक्त के डीएमएफटी मद के तहत इस स्वास्थ्य केंद्र का संचालन करने का उद्देश्य पूरा नहीं हो रहा है, क्योंकि यहां दवा की पर्याप्त व्यवस्था नहीं है. बारियातू प्रखंड की कुल आबादी लगभग 70 हजार है, जो इस आयुष्मान आरोग्य मंदिर पर आश्रित है. उन्होंने कहा कि डॉक्टरों की कमी नहीं है, लेकिन अधिकांश लिखी गयी दवाएं उपलब्ध नहीं हैं, जिससे दूर-दराज से इलाज कराने आये मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. मुखिया ने संबंधित विभाग और लातेहार उपायुक्त से मांग की है कि यहां सभी आवश्यक दवाइयां उपलब्ध करायी जाये, ताकि मरीजों को राहत मिल सके और स्वास्थ्य केंद्र का उद्देश्य सही ढंग से पूरा हो. इस दौरान आरोग्य मंदिर में मौजूद मरीजों तथा उनके परिजनों ने भी दवा नहीं मिलने पर रोष जताया़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
