तीन अलग-अलग सड़क दुर्घटना में सात लोग घायल, दो रिम्स रेफर

तीन अलग-अलग सड़क दुर्घटना में सात लोग घायल, दो रिम्स रेफर

By SHAILESH AMBASHTHA | October 24, 2025 8:42 PM

चंदवा़ गुरुवार की देर शाम चंदवा थाना क्षेत्र में तीन अलग-अलग सड़क दुर्घटना में कुल छह लोग घायल हो गये. इनमें से दो लोग रिम्स रेफर किये गये हैं. पहली घटना चंदवा-चांपी-लोहरदगा पथ पर हुई. चंदवा लौटने के क्रम में दुबांग गांव के समीप महुआमिलान निवासी बिनोद उरांव को विपरीत दिशा से आ रहे एक अज्ञात पिकअप वाहन ने जोरदार धक्का मार दिया. इस हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया. इस पथ पर यात्रा करनेवालों ने उसे सीएचसी चंदवा पहुंचाया. यहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे रिम्स रेफर कर दिया गया. दूसरी दुर्घटना रांची-डाल्टनगंज मुख्य पथ पर चंदवा थाना अंतर्गत मेनोनाइट मिशन के समीप टूढ़ामु जाने वाले मोड़ के समीप हुई. इस घटना में नगर मंदिर के पुजारी विनय मिश्रा गंभीर रूप से घायल हो गये. उन्हें सिर, पैर-हाथ व छाती में चोट लगी है. इस घटना में राहुल यादव व रंजन यादव भी घायल हो गये हैं. राहुल को रिम्स रेफर कर दिया गया. तीसरी घटना रांची-चतरा मुख्य मार्ग के लाधुप गांव के पास घटी. लाधुप की ओर जा रहे बाइक सवार मंटू लोहरा, पत्नी अनिता देवी व आठ वर्षीय पुत्र को एक अज्ञात बोलेरो वाहन ने धक्का मार दिया. स्थानीय लोगों की मदद से सभी को सीएचसी चंदवा लाया गया. यहां सभी का प्राथमिक उपचार किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है