सड़क निर्माण कार्य गुणवत्ता के साथ समय पर पूरा करने की जरूरत : विधायक
सड़क निर्माण कार्य गुणवत्ता के साथ समय पर पूरा करने की जरूरत : विधायक
बेतला़ विधायक रामचंद्र सिंह ने रविवार को बेतला नेशनल पार्क से सटे केचकी रेलवे स्टेशन तक जाने वाली सड़क की आधारशिला रखी. इस दौरान उन्होंने कहा कि मनिका विधानसभा क्षेत्र में विकास की गति को और तेज करने के दिशा में काम किया जा रहा है. केचकी स्टेशन न केवल बेतला आने वाले पर्यटकों के लिए महत्वपूर्ण है बल्कि बेतला, पोखरी, केचकी सहित आसपास के 50 हजार से अधिक लोगों की आबादी को स्टेशन तक पहुंचाने का एकमात्र रास्ता है. इस सड़क के निर्माण के लिए लंबे समय से मांग की जा रही थी जिसे आज पूरा करने की दिशा में काम शुरू किया गया है. विधायक ने स्थानीय ग्रामीणों से अपील की कि वे सड़क निर्माण कार्य की निगरानी में सक्रिय भूमिका निभायें और यह सुनिश्चित करें कि कार्य गुणवत्ता के साथ समय पर पूरा हो सके. उन्होंने कहा कि जनसहभागिता से ही विकास कार्यों में पारदर्शिता और स्थायित्व सुनिश्चित की जा सकती है. विधायक ने कहा कि पूरे इलाके को संवारने की दिशा में वह लगातार प्रयास कर रहे हैं. इस दौरान ग्रामीणों ने विधायक का स्वागत करते हुए उनके विकास कार्यों की सराहना की. मौके पर अनिल सिंह, नसीम अंसारी, विजय बहादुर सिंह, प्रेम कुमार सिंह पिंटू, शमशुल अंसारी, जयप्रकाश रजक, सिद्धेश्वर पासवान समेत कई लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
