टुटूवापानी में 22 को संकल्प दिवस, तैयारी शुरू

केंद्रीय जनसंघर्ष समिति, लातेहार-गुमला के नेतृत्व में 22-23 मार्च को नेतरहाट के टुटूवापानी में संकल्प दिवस का आयोजन किया जायेगा.

By ANUJ SINGH | March 18, 2025 8:11 PM

महुआडांड़. केंद्रीय जनसंघर्ष समिति, लातेहार-गुमला के नेतृत्व में 22-23 मार्च को नेतरहाट के टुटूवापानी में संकल्प दिवस का आयोजन किया जायेगा. नेतरहाट फील्ड फायरिंग रेंज व केंद्रीय जनसंघर्ष समिति के सचिव जेरोम जेराल्ड कुजूर ने बताया कि झारखंड सरकार की ओर से फिलहाल नेतरहाट फील्ड फायरिंग रेंज के विस्तार पर रोक लगाने के साथ योजना बंद करने की बात की है. इसे लेकर आभार व संकल्प दिवस मनाया जा रहा है. कार्यक्रम में गुमला व लातेहार से प्रभावित गांवों के साथ रांची क्षेत्र से भारी संख्या में लोग शामिल होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है