लात पंचायत में खराब पड़े चापानलों की हुई मरम्मत
प्रखंड के सुदूर क्षेत्रों में गर्मी के दस्तक देने के साथ ही पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की ओर से खराब पड़े चापानल की मरम्मत का काम शुरू कर दिया गया है.
बरवाडीह. प्रखंड के सुदूर क्षेत्रों में गर्मी के दस्तक देने के साथ ही पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की ओर से खराब पड़े चापानल की मरम्मत का काम शुरू कर दिया गया है. सोमवार को पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के सहायक अभियंता प्रशांत कुमार पांडेय एवं कनीय अभियंता पीयूष रंजन की देखरेख में प्रखंड के अति सुदूर लात पंचायत में आधा दर्जन जगहों पर खराब पड़े चापानल की मरम्मत करायी गयी. इसमें लात पंचायत के सुंदरी महुआ पेड़ के नीचे, हरहे बाजार, आंगनबाड़ी केंद्र के पास चापानल को मरम्मत कर चालू किया गया. पंचायत की मुखिया ईश्वरी देवी ने बताया कि खराब पड़े चापानल की मरम्मत के लिए पीएचडी विभाग के सहायक अभियंता का ध्यान आकर्षित कराया गया था. मौके पर पूर्व मुखिया जगसहाय सिंह व ग्राम प्रधान बालेश्वर सिंह आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
