दो उग्रवादियों को पुनर्वास पैकेज प्रदान करने की अनुशंसा

दो उग्रवादियों को पुनर्वास पैकेज प्रदान करने की अनुशंसा

By SHAILESH AMBASHTHA | December 4, 2025 10:08 PM

लातेहार. जिला समाहरणालय में गुरुवार को उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता तथा पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव की संयुक्त अध्यक्षता में जिला स्तरीय पुनर्वास समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में उग्रवादियों के प्रत्यार्पण और पुनर्वास नीति के तहत देय विभिन्न सुविधा की समीक्षा की गयी. बैठक में मुख्य रूप से आत्मसमर्पित नक्सलियों को समाज की मुख्य धारा में जोड़े जाने के उद्देश्य से सुरक्षा एवं पुनर्वास के लिए तथा परिवारों के सदस्य को आर्थिक सहायता प्रदान करने, बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा एवं दैनिक मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराये जाने के संबंध में चर्चा की गयी. संबंधित कार्यों के क्रियान्वयन व निराकरण के संबंध में विभागीय अधिकारियों ने विस्तृत समीक्षा की. बैठक में समिति ने प्रत्यार्पण एवं पुनर्वास नीति के तहत आत्म समर्पण करने वाले दो उग्रवादियों को पुनर्वास पैकेज प्रदान करने की अनुशंसा की. बैठक में उप विकास आयुक्त सैय्यद रियाज अहमद, मंडल कारा अधीक्षक, प्रभारी पदाधिकारी सामान्य शाखा व संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे. मृत सीआरपी के परिजन को सहायता राशि दी

गारू. प्रखंड में कार्यरत संकुल साधन सेवी संजीव कुमार के आकस्मिक निधन पर बीआरपी-सीआरपी जिला महासंघ ने शोक जताया है. महासंघ के सदस्यों ने इस अपूरणीय क्षति को बांटने के लिए सराहनीय कदम उठाते हुए दिवंगत के परिवार को आर्थिक सहयोग देने के लिए राशि एकत्रित की थी. जिसे जिला कमेटी के अध्यक्ष कन्हाई अग्रवाल, उपाध्यक्ष विकास कुमार, सचिव निरंजन कुमार सिंह व कोषाध्यक्ष चंदन कुमार चंद्र ने दिवंगत संजीव कुमार की पत्नी को 71200 रुपये का आर्थिक सहयोग देते हुए परिजनों को ढाढ़स बंधाया़ मौके पर सभी ने कहा कि महासंघ का प्रत्येक सदस्य हर परिस्थिति में आपके साथ है. इस मौके पर रंजीत पांडेय, अजय कुमार, जितेंद्र कुमार सिन्हा, सुबोध कुमार, नवनीत कुमार सिन्हा, शशिकांत मंडल, प्रभात रंजन तिवारी, विनोद कुमार सिन्हा, विनायक दुबे, अशोक कुमार, संतोष तिवारी, दीपक कुमार, सुमन कुमार व प्रकाश कुमार यादव समेत संघ के कई सदस्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है