सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति के रवि सिंह बने अध्यक्ष
सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति के रवि सिंह बने अध्यक्ष
बालूमाथ़ प्रखंड मुख्यालय स्थित दुर्गा मंडप परिसर में बुधवार को सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता रामजी सिंह ने की. बैठक में सर्वसम्मति से सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति का पुनर्गठन किया गया. पुराने सदस्यों को साथ लेकर और नये लोगोंं को जोड़कर भव्य पूजा मनाने का संकल्प लिया गया. बैठक में सर्वसम्मति से रवि सिंह को अध्यक्ष बनाया गया. उपाध्यक्ष प्रमोद कुमार गुड्डू, विनोद कुमार, कैलाश यादव, लालदेव गंझू, विशेष कुमार, संजय ओझा, धीरज कुमार, हिमांशु गुप्ता, प्रदीप कुमार, सचिव अखिलेश भोक्ता, सोनू सिंह, राजेंद्र चावल, रंजय सिंह, अमित कुमार, अर्जुन साव, बबलू चौरसिया, महासचिव शैलेश सिंह, कोषाध्यक्ष रवि रजक बनाये गये. इनके अलावे कार्यकारिणी सदस्यों में सुरेंद्र साव, उमेश ठाकुर, संदीप प्रजापति, प्रशांत सोनी समेत अन्य लोगों को शामिल किया गया है. संरक्षण मंडली में रामजतन साहू, रामजी सिंह, रामदर्शन तिवारी, गोपाल सिंह, बलजीत राम, भुनेश्वर साव, बिहारी यादव, सुरेंद्र गुप्ता, संजीव सिन्हा, प्रेम गुप्ता, संतोष सिन्हा, दिवाकर प्रसाद समेत अन्य लोगों को शामिल किया गया है. नये अध्यक्ष रवि सिंह ने कहा कि सभी लोगों को साथ लेकर धूमधाम से दुर्गा पूजा मनाया जायेगा. बैठक में भव्य पंडाल निर्माण, विद्युत सज्जा, प्रसाद वितरण, सुरक्षा व्यवस्था समेत अन्य तैयारियों पर चर्चा की गयी. मौके पर काफी संख्या में लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
