अचानक रद्द हुई रांची-लोहरदगा-टोरी मेमू पैसेंजर, सैकड़ों यात्री हुए परेशान

अचानक रद्द हुई रांची-लोहरदगा-टोरी मेमू पैसेंजर, सैकड़ों यात्री हुए परेशान

By SHAILESH AMBASHTHA | January 4, 2026 10:12 PM

चंदवा़ रांची से लोहरदगा होते टोरी रेलवे जंक्शन तक प्रतिदिन चलनेवाली रांची-लोहरदगा-टोरी मेमू पैसेंजर ट्रेन (68027/68028) को रविवार को अचानक रद्द कर दिया गया. ज्ञात हो कि यह ट्रेन प्रतिदिन दोपहर करीब 11.45 तक टोरी आती है. यहां से 12.15 बजे यह पुन: रांची के लिए खुलती है. रविवार को यह ट्रेन टोरी जंक्शन तक पहुंची ही नहीं. इसके बाद इसके रद्द होने की घोषणा टोरी स्टेशन प्रबंधन द्वारा की गयी. जैसे ही उक्त ट्रेन के रद्द होने की घोषणा हुई, प्लेटफार्म पर मौजूद यात्री निराश हो गये. सैकड़ों यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. ट्रेन रद्द होने की सूचना के पूर्व ही कई यात्रियों ने टिकट खरीद लिये थे. यात्रा के लिए वे प्लेटफार्म तक आ चुके थे. ट्रेन रद्द होने की जानकारी के बाद यात्रियों में अफरा-तफरी मच गयी. काफी संख्या में यात्री टिकट काउंटर पर पहुंच गये. टिकट वापस करने की मांग करने लगे. इसके बाद रेलवे द्वारा करीब तीन सौ से अधिक यात्रियों के टिकट के पैसे वापस किये गये. इस दौरान करीब एक घंटे तक टिकट काउंटर व रेलवे स्टेशन में भारी भीड़ रही. अचानक ट्रेन रद्द होने से यात्रियों को आवागमन में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा. क्यों हुई यह स्थिति : रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार लोहरदगा व नगजुआ के बीच स्थित ब्रिज संख्या 215 के समीप रेलवे ट्रैक में तकनीकी खराबी पायी गयी थी. इसके कारण उक्त मेमू पैसेंजर ट्रेन को नगजुआ रेलवे स्टेशन से ही वापस लौटा दिया गया था. इस कारण यह ट्रेन टोरी जंक्शन तक नहीं आयी. इस संबंध में टोरी स्टेशन अधीक्षक रंजीत कुमार ने बताया कि दोपहर करीब 12 बजे मेमू ट्रेन के परिचालन नहीं होने की सूचना मिली थी. इसके बाद तत्काल टिकट वापसी की प्रक्रिया शुरू की गयी. उन्होंने बताया कि तकनीकी खराबी के कारण इस रूट पर रविवार को कोई भी ट्रेन का परिचालन नहीं हो पाया है. राजधानी एक्सप्रेस का परिचालन भी रूट बदल कर किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है