चंदवा में बारिश से जनजीवन पर पड़ा असर

चंदवा समेत आसपास के इलाके में गुरुवार से ही मौसम का मिजाज बदला रहा. दोपहर बाद तेज आंधी के बीच बारिश ने तापमान को नीचे ला दिया. शुक्रवार को सुबह से ही गरज के साथ भारी बारिश शुरू हुई.

By ANUJ SINGH | March 21, 2025 8:49 PM

चंदवा. चंदवा समेत आसपास के इलाके में गुरुवार से ही मौसम का मिजाज बदला रहा. दोपहर बाद तेज आंधी के बीच बारिश ने तापमान को नीचे ला दिया. शुक्रवार को सुबह से ही गरज के साथ भारी बारिश शुरू हुई. पूरे दिन रूक-रूक कर बारिश होती रही. लगातार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. बारिश के कारण साप्ताहिक बाजार में भी असर पड़ा. बाजार में भीड़ नहीं थी. शाम होने के बाद ठंड का एहसास होने लगा. इधर, दिन भर बारिश के बीच शहर में बिजली व्यवस्था भी प्रभावित थी. कई स्थानों पर फाॅल्ट के कारण चंदवा शहर की बिजली घंटों गुल रही. इससे लोगों का दैनिक कार्य प्रभावित रहा. बारिश से किसानों की फसलों का भी नुकसान पहुंचा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है